विशेषज्ञता हासिल करने पर मिलेगी आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति, गृह मंत्रालय ने तैयार किया प्रस्ताव
नयी दिल्ली : भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों को वरिष्ठ रैंक में प्रोन्नति पाने के लिए जल्द ही आतंक-निरोध, आतंक वित्त पोषण या साइबर अपराध जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने की जरूरत पड़ सकती है. गृह मंत्रालय द्वारा तैयार प्रस्तावों के अनुसार, हर आईपीएस अधिकारी को वरिष्ठ रैंक में प्रोन्नति प्राप्त करने के […]
नयी दिल्ली : भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों को वरिष्ठ रैंक में प्रोन्नति पाने के लिए जल्द ही आतंक-निरोध, आतंक वित्त पोषण या साइबर अपराध जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने की जरूरत पड़ सकती है. गृह मंत्रालय द्वारा तैयार प्रस्तावों के अनुसार, हर आईपीएस अधिकारी को वरिष्ठ रैंक में प्रोन्नति प्राप्त करने के लिए आतंकवाद-निरोध, आतंक वित्त पोषण, आर्थिक अपराध या साइबर अपराध जैसे पुलिस से जुड़े विभिन्न क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करनी होगी.
मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रस्ताव के अनुसार आईपीएस अधिकारियों को खास क्षेत्र में विशेषज्ञता लेनी होगी और उप महानिरीक्षक (डीआईजी), महानिरीक्षक (आईजी) या अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) के पद पर प्रोन्नति से पहले उन्हें प्रशिक्षण लेना होगा.” उन्होंने बताया कि आईपीएस अधिकारियों के प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट में विशेषज्ञता के क्षेत्र का जिक्र होगा. हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय पुलिस अकादमी और इस तरह के विभिन्न संस्थानों को प्रशिक्षण का मॉड्यूल तैयार करने के लिए कहा जायेगा.
हैदराबाद में पिछले साल नवंबर में आयोजित शीर्ष पुलिस अधिकारियों के वार्षिक सम्मेलन के दौरान इस योजना पर चर्चा की गयी थी. सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हिस्सा लिया था.