पाकिस्तानी ने लगायी गुहार तो मदद के लिए आगे आयीं सुषमा स्वराज

नयी दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही सीमा पर तना-तनी का माहौल है. पाकिस्तान लगातार भारतीय सीमा पर आतंकी घुसपैठ की कोशिश में लगा हुआ है. लेकिन इसके इतर जब-जब पड़ोसी मुल्क कोई परेशानी में रहता है तो भारत या फिर भारत के लोग मदद से पीछे नहीं हटते हैं. इसी तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2017 3:06 PM

नयी दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही सीमा पर तना-तनी का माहौल है. पाकिस्तान लगातार भारतीय सीमा पर आतंकी घुसपैठ की कोशिश में लगा हुआ है. लेकिन इसके इतर जब-जब पड़ोसी मुल्क कोई परेशानी में रहता है तो भारत या फिर भारत के लोग मदद से पीछे नहीं हटते हैं.

इसी तरह का एक मामला सामने आया है. मामला है कि एक पाकिस्‍तानी शख्‍स ने विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज से मदद की गुहार लगायी. बदले में सुषमा स्‍वराज ने शख्‍स को मदद के लिए आश्वासन दे दिया. दरअसल पाकिस्‍तानी शख्‍स ने सोशल मीडिया पर सुषमा स्वराज को ट्वीट कर मदद की गुहार लगायी. पाक नागरिक केन सिड ने ट्विटर पर अपने बीमार बच्‍चे की तसवीर डाली और लिखा, “मेरे बच्चा उचित इलाज नहीं मिलने से महरूम क्यों रहे? कोई जवाब है सर सरताज अजीज या मैडम सुषमा?”

J&K: जिन आतंकियों ने पुलिस दल पर किया था हमला उन्हें सुरक्षाबलों ने मार गिराया

https://twitter.com/KenSid2/status/867381251560361986

इसके जवाब में सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा, “नहीं, बच्चे को उचित इलाज मिलेगा, कृपया पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग से संपर्क करें. हम आपको मेडिकल वीजा देंगे.” बताया जा रहा है कि केन सिड जो पेशे से इंजिनियर हैं उनके बच्चे को दिल की बीमारी है.

Next Article

Exit mobile version