11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत की जवाबी कार्रवाई में 5 पाक सैनिक की मौत, छह घायल

श्रीनगर : पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा से सटे रजौरी और पूंछ इलाके में फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया. जिसके बाद भारतीय जवानों ने संघर्ष विराम उल्लंघन के जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की. बताया जा रहा है कि इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के सात सैनिक मारे गये वहीं छह से सात जवान घायल […]

श्रीनगर : पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा से सटे रजौरी और पूंछ इलाके में फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया. जिसके बाद भारतीय जवानों ने संघर्ष विराम उल्लंघन के जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की. बताया जा रहा है कि इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के सात सैनिक मारे गये वहीं छह से सात जवान घायल हो गये. उधर इस्लामाबाद में पाकिस्तान ने आज भारतीय उप उच्चायुक्त को तलब किया है. पाकिस्तान ने अधिकारिक रूप से बयान जारी कर कहा कि दो नागरिक मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए.

इससे पहले सुरक्षा बलों ने गुरूवार को तड़के साढ़े तीन बजे कश्मीर के सपोर इलाके में दो आतंकियों को मार गिराया. अभी भी सुरक्षाबलों का सर्च अभियान जारी है. गौरतलब है कि खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी आंतकी घुसपैठ की तैयारी में है. आतंकियों को पाकिस्तानी सैनिकों का सहयोग मिल रहा है. इसके मद्देनजर इंडियन आर्मी विशेष एहतियात बरत रही है.
नौशेरा इलाके में भी पाकिस्तान सैनिकों ने किया था युद्धविराम का उल्लंघन
रजौरी के पूंछ इलाके के अलावा पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा नौशेरा इलाके से भी सीजफायर उल्लंघन की खबर आयी.सुबह सात बजकर बीस मिनट पर अचानक राजौरी के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने गोलाबारी शुरू कर दी. लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाक की ओर से छोटे हथियारों से लेकर 82 एमएम मोर्टार और 120 एमएम मोर्टार के गाले दागे गये.
श्रीनगर पहुंचे सेना प्रमुख विपिन रावत
इस बीच पाकिस्तान में घुसपैठ, सीजफायर उल्लंघन के बीच सेना प्रमुख विपीन रावत श्रीनगर पहुंच चुके हैं. यहां उन्होंने आज डीजीएमओ समेत सात कमांडरों के साथ बैठक की. सेना प्रमुख श्रीनगर में शनिवार तक रहेंगे और वहां के हालत का जायजा लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें