भटकल ने 2008 के दिल्ली विस्फोट में भूमिका से किया इनकार

नयी दिल्ली : इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के सहसंस्थापक यासिन भटकल ने गुरुवार को एक अदालत के सामने सितंबर 2008 में दिल्ली में शृंखलाबद्ध विस्फोटों में अपनी संलिप्तता से इनकार किया. इन विस्फोटों में 26 लोगों को मौत हुई थी, जबकि 135 घायल हुए थे. भटकल ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सिद्धार्थ शर्मा से कहा कि दिल्ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2017 10:15 PM

नयी दिल्ली : इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के सहसंस्थापक यासिन भटकल ने गुरुवार को एक अदालत के सामने सितंबर 2008 में दिल्ली में शृंखलाबद्ध विस्फोटों में अपनी संलिप्तता से इनकार किया. इन विस्फोटों में 26 लोगों को मौत हुई थी, जबकि 135 घायल हुए थे. भटकल ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सिद्धार्थ शर्मा से कहा कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ द्वारा लगाये गये इस आरोप में दम नहीं है कि उन्होंने (भटकल) विस्फोट कराने की साजिश रची.

उन्हाेंने पुलिस के इस आरोप से भी इनकार किया कि उन्होंने कर्नाटक के उडुपी की एक हार्डवेयर दुकान से कीलें और एल्युमिनियम शीट खरीदी थी, जबकि उसके सहयोगी असदुल्लाह अख्तर ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ से साइकिल बाॅल बियरिंग खरीदी थी, जिनका विस्फोट में प्रयोग हुआ.

उसके वकील एमएस खान ने अदालत से कहा, ‘‘पुलिस ने ऐसा कोई फारेंसिक सबूत पेश नहीं किया है, जिससे साबित होता हो कि कर्नाटक से कथित रूप से खरीदी गयी कीलें और अन्य सामग्री तथा लखनऊ से खरीदी गयी बाल बियरिंग विस्फोट में प्रयुक्त सामग्री के समान है.” करोलबाग में हुए विस्फोट तथा ग्रेटर कैलाश में हुए दो धमाकों के सिलसिले में दो अलग-अलग आरोपपत्र दायर हुए थे. पुलिस का कहना है कि 13 सितंबर, 2008 को दिल्ली में कई जगहों पर हुए विस्फोटों की साजिश में भटकल और अख्तर सहित अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version