14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाकिर नाइक पर दिग्विजय ने दी सफाइर्, कहा-UPA के कार्यकाल में उसके खिलाफ नहीं था कोइर् मामला

नयी दिल्ली: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कुछ वर्षों पहले जाकिर नाइक से एक साम्प्रदायिक सद्भाव सम्मेलन में मिलना स्वीकार कर लिया है. हालांकि, यह भी कहा कि उन्होंने ऐसा करके किसी कानून का उल्लंघन नहीं किया, क्योंकि उस समय विवादास्पद इस्लामी नेता के खिलाफ कोई मामला लंबित नहीं था. सिंह ने महाराष्ट्र सरकार को […]

नयी दिल्ली: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कुछ वर्षों पहले जाकिर नाइक से एक साम्प्रदायिक सद्भाव सम्मेलन में मिलना स्वीकार कर लिया है. हालांकि, यह भी कहा कि उन्होंने ऐसा करके किसी कानून का उल्लंघन नहीं किया, क्योंकि उस समय विवादास्पद इस्लामी नेता के खिलाफ कोई मामला लंबित नहीं था. सिंह ने महाराष्ट्र सरकार को चुनौती दी कि वह किसी कानून के उल्लंघन के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई करे. उन्होंने कहा कि सम्मेलन का आयोजन राज्य की उचित अनुमति से किया गया था. एनआईए नाइक के खिलाफ विभिन्न मंचों पर भाषणों और व्याख्यानों से भारत में धार्मिक समूहों के बीच कथित तौर पर शत्रुता और विद्वेष को बढ़ावा देने को लेकर जांच कर रही है.

इस खबर को भी पढ़ेंः जाकिर नाइक को एक और बड़ा झटका, NIA ने IRF के सभी खातों से लेन-देन पर लगायी रोक

सिंह ने ट्वीट किया कि क्या कांगेे्रेस ने जाकिर नाइक को बचाया? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हां, मैं नाइक से मुंबई में आयोजित एवं एक सांप्रदायिक सद्भाव अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में मिला था और इसे संबोधित किया था. उन्होंने कहा कि सम्मेलन का आयोजन महाराष्ट्र सरकार से उचित अनुमति मिलने के बाद किया गया था और तब नाइक के खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं था, कम से कम उनकी जानकारी में तो नहीं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार सम्मेलन में उनके और नाइक के संबोधन की वीडियो रिकार्डिंग हासिल करके उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है.

उन्होंने कहा कि यदि मैंने किसी कानून का उल्लंघन किया है, महाराष्ट्र सरकार या भारत सरकार मेेरे खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए स्वतंत्र हैं और मैं किसी भी मामले का सामना करने के लिए तैयार हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें