नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को अपने मंत्रालय के पिछले तीन साल के कामकाज का ब्योरा देंगे. मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी है. मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर सभी मंत्री अपने मंत्रालय का रिपोर्टकार्ड पेश कर देश की जनता को अपनी उपलब्धियों और प्रमुख कार्यों से अवगत करा रहे हैं.
गृह मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार सिंह तीन साल में किये गये अहम फैसलों, शुरू किये गये कामों और उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी देंगे. समझ जाता है कि गृह मंत्रालय के रिपोर्टकार्ड में देश भर में शांति व्यवस्था कायम करने और अपराधों का ग्राफ नीचे लाने के लिए सभी राज्यों के पुलिस तंत्र को एकीकृत कमान से जोड़ने की परियोजना और पुलिस सुधार कार्यक्रम में तेजी लाने के काम को प्रमुखता से शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा नक्सल एवं उग्रवाद प्रभावित इलाकों में अर्धसैनिक बलों को अत्याधुनिक रक्षा एवं सुरक्षा प्रणाली मुहैया कराने, जवानों की समस्याओं के त्वरित समाधान और प्रशासनिक सुधार योजना को उपलब्धि के तौर पर मंत्रालय द्वारा अपने रिपोर्टकार्ड में शामिल करने की उम्मीद है.