18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माकपा की टूट रही परंपरा, बंगाल से टिकट मिला, तो लगातार तीसरी बार राज्यसभा जाने वाले पहले नेता होंगे येचुरी

कोलकाता: मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी (माकपा) की आेर से राज्यसभा सदस्य सीताराम येचुरी को यदि बंगाल से टिकट दे दिया गया, तो पार्टी की परंपरा के विपरीत उन्हें राज्यसभा के लिए लगातार तीसरी बार टिकट देकर राज्यसभा पहुंचाया जायेगा. माकपा की बंगाल इकाई ने पार्टी की परंपरा के उलट पार्टी की केंद्रीय समिति को पत्र लिखकर […]

कोलकाता: मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी (माकपा) की आेर से राज्यसभा सदस्य सीताराम येचुरी को यदि बंगाल से टिकट दे दिया गया, तो पार्टी की परंपरा के विपरीत उन्हें राज्यसभा के लिए लगातार तीसरी बार टिकट देकर राज्यसभा पहुंचाया जायेगा. माकपा की बंगाल इकाई ने पार्टी की परंपरा के उलट पार्टी की केंद्रीय समिति को पत्र लिखकर पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी के लिए राज्यसभा सदस्य के तौर पर तीसरे कार्यकाल की मांग करने का निर्णय किया है. येचुरी दो बार से राज्यसभा सदस्य हैं. उनका वर्तमान कार्यकाल अगस्त में समाप्त होगा. माकपा की परंपरा के अनुसार, किसी भी व्यक्ति को दो कार्यकाल से अधिक संसद के ऊपरी सदन में नहीं भेजा जा सकता.

इस खबर को भी पढ़ेंः सीताराम येचुरी चुने गए माकपा के महासचिव, कहा मानव सभ्यता का भविष्य समाजवाद में

माकपा की चल रही दो दिवसीय प्रदेश समिति की बैठक में प्रदेश सचिव एवं कई अन्य वरिष्ठ नेता येचुरी के लिए तीसरे कार्यकाल के लिए परंपरा से हटने को लेकर मुखर थे. माकपा केे एक वरिष्ठ नेता ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि देश एक ऐसे चरण से गुजर रहा है, जिसमें आरएसएस-भाजपा उसे धार्मिक आधार पर बांटने का प्रयास कर रही हैं. इसलिए हमें येचुरी जैसा कोई चाहिए, जो संसद में आम लोगों के लिए बोल सकें और धर्मनिरपेक्ष एवं लोकतांत्रिक पार्टियों को एकजुट कर सकें. वह एक अनुभवी सांसद हैं. हम चाहते हैं कि पार्टी एक अपवाद के तहत उन्हें तीसरा कार्यकाल दे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें