पाक ने पुंछ में फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

जम्मू : पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों और रिहायशी इलाकों में मोर्टार दाग कर एक बार फिर संघर्ष विराम उल्लंघन किया जिसका भारतीय सेना ने भी कड़ा जवाब दिया. एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी सेना ने पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर कल रात 11 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2017 9:25 AM

जम्मू : पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों और रिहायशी इलाकों में मोर्टार दाग कर एक बार फिर संघर्ष विराम उल्लंघन किया जिसका भारतीय सेना ने भी कड़ा जवाब दिया. एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी सेना ने पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर कल रात 11 बजे छोटे, स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की और 82 एमएम तथा 120 एमएम के मार्टार दागे.” उन्होंने बताया कि भारतीय सेना मजबूती से और प्रभावी तरीके से गोलीबारी का जवाब दे रही है. गोलीबारी अभी चल रही है.

पंजाब और जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा ठिकानों पर हमले का खतरा, भारत की सीमा में दाखिल हुआ लश्कर आतंकी हंजिया अन्नान

इस बीच, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने दावा किया कि भारतीय सेना की गोलीबारी में उसके दो गांववाले घायल हो गये. एक जून को पाकिस्तानी सेना ने राजौरी और पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम इलाकों को निशाना बनाकर गोलीबारी की थी जिसमें एक नागरिक मारा गया और बीएसएफ जवान समेत चार अन्य घायल हो गए थे. भारतीय सेना ने भी गोलीबारी का मुंहतोड जवाब दिया था.

जम्मू-कश्‍मीर: नकदी तो चुराया ही बदमाश एटीएम मशीन भी उठा ले गए

नौशेरा और कृष्णाघाटी सेक्टर में भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पांच पाकिस्तानी जवानों के मारे जाने और कुछ अन्यों की घायल होने की खबर थी. उसी दिन सेना प्रमुख और जम्मू कश्मीर के सभी कोर्प कमांडरों समेत सात कमांडरों की अध्यक्षता में भारतीय सेना के शीर्ष अधिकारियों ने आंतरिक इलाकों और सीमावर्ती इलाकों में स्थिति की समीक्षा के लिए श्रीनगर में बैठक की.

Next Article

Exit mobile version