महाराष्ट्र के कोयना क्षेत्र में भूकंप के झटके, तीव्रता 4.8 मापी गई
सांगली : महाराष्ट्र के कोयना बांध के निकटवर्ती क्षेत्र कल देर रात भूकंप से थर्रा उठे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई है. बहरहाल, जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. कोयना बांध के भूकंप विभाग के एक अधिकारी ने आज बताया कि कल रात 11 बजकर 44 मिनट के आसपास […]
सांगली : महाराष्ट्र के कोयना बांध के निकटवर्ती क्षेत्र कल देर रात भूकंप से थर्रा उठे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई है. बहरहाल, जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
कोयना बांध के भूकंप विभाग के एक अधिकारी ने आज बताया कि कल रात 11 बजकर 44 मिनट के आसपास कोल्हापुर और सांगली जिलों के कुछ हिस्सों में झटके महसूस हुए.
भूकंप का केंद्र जमीन के नीचे 10 किमी की गहराई पर था और झटके 120 किमी के दायरे में महसूस किए गए. सूत्रों ने बताया कि सांगली के कुछ लोगों को आठ से 15 सेकेंड तक झटके महसूस हुए लेकिन किसी के घायल या हताहत होने की कोई खबर नहीं है.