नयी दिल्ली : अत्यधिक मुनाफा कमाने की धुन में इंसान सबकुछ भूलता जा रहा है. खाद्य पदार्थों में मिलावट की कहानी कुछ नयी नहीं है. आपने मिलावटी दूध, रिफाइन, मिठाइयां, दालें और चावल के बारे में तो जरुर देखा सुना होगा. अब चीनी की कहानी सुनिए.
बाजार में ऐसी मिलावटी चीनी आ गयी है जिसमें सफेद प्लास्टिक के टुकड़े मिलाये गये हैं. ये प्लास्टिक के टुकड़े गर्म पानी में तो घुल जाते हैं लेकिन अगर इसकी सचाई जाननी हो तो इसे ठंढे पानी में घोलकर देखिए.
ठंढे पानी में घोलने के बाद चीनी तो पूरी तरह घुल जाती है लेकिन ये प्लास्टिक के टुकड़े वेसे ही साबुत रह जाते हैं. अगर घोलने के बाद उसे छाना जाए तो प्लास्टिक के टुकड़े छन्ने में ऐसे ही पड़े दिख जायेंगे. यह प्लास्टिक अगर पेट में जाता है तो कई तरह की बीमारियां पैदा करता है. अगर इस चीनी से चाय या कोई भी गर्म खाद्य तैयार किया जाए तो वह उसमें घुल जायेगा और हम बड़े चाव से उसे खायेंगे. उसे खाने के बाद कई प्रकार की बीमारियां हमें परेशान करेगी.
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मिलावटी चीनी को पानी में घोला जा रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस प्रकार चीनी पूरी तरह पानी में घुल जा रहा है और प्लास्टिक के टुकड़े छन्ने में पड़े रह जा रहे हैं. आप भी इस वीडियो को देखिए और सतर्क हो जाइए.