Coronavirus : कोरोना वायरस से संक्रमित होने के संदेह में एक व्यक्ति आत्महत्या की

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में 56 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित रूप से कोरोना वायरस से संक्रमित होने के संदेह में आत्महत्या कर ली. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी.

By Shaurya Punj | March 27, 2020 8:44 PM

मंगलुरु : देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर आज 863 हो गई. इनमें से 17 लोगों की मौत हुई है और 73 मरीज ठीक हुए हैं. यानि अभी 771 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज देश के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है.

खबर है कि कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में 56 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित रूप से कोरोना वायरस से संक्रमित होने के संदेह में आत्महत्या कर ली. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। मृतक की पहचान सदाशिव शेट्टी के रूप में हुई है. वह दक्षिण कन्नड़ जिले के बंतवाल तालुक के मेरामजालू गांव के निवासी थे. वह यहां एक पेट्रोल पंप में काम करते थे. सूत्रों ने कहा कि उन्होंने आज तड़के अपने घर में छत के पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली.

सूत्रों के मुताबिक शेट्टी ने यह कदम शायद इसलिये उठाया हो कि उन्हें शक हुआ हो कि पेट्रोल पंप पर अन्य लोगों के संपर्क में आकर वह भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं.मृतक की पत्नी की सूचना पर बंतवाल ग्रामीण थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. इससे पहले निकटवर्ती उडुपी जिले के उप्पूर गांव में बुधवार को एक अधेड़ व्यक्ति ने भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने के संदेह में आत्महत्या कर ली थी.

Next Article

Exit mobile version