-
सोना तस्करी की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश ने किया बड़ा खुलासा
-
कस्टम विभाग की पूछताछ में स्वप्ना सुरेश ने सीएम का लिया नाम
-
कस्टम आयुक्त सुमित कुमार ने हाईकोर्ट दाखिल किया हलफनामा
तिरुअनंतपुरम : विधानसभा चुनाव से पहले केरल में बहुत बड़ा राजनीतिक बवाल मच सकता है. इसका कारण यह है कि सूबे के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन का नाम गोल्ड स्मग्लिंग के केस में लिया जा रहा है. पिछले साल सुर्खियों में आए सोने की तस्करी मामले की मुख्य आरोपी स्प्ना सुरेश ने कस्टम विभाग की पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है.
कस्टम विभाग की पूछताछ के दौरान स्वप्ना सुरेश ने मुख्यमंत्री पिनरई समेत राज्य के तीन कैबिनेट मंत्रियों का भी नाम लिया है. पूछताछ में उसने सोने की तस्करी मामले में इनके शामिल होने का खुलासा किया है. कस्टम विभाग को दिए बयान में स्वप्ना ने इस बात की पुष्टि की है.
कस्टम आयुक्त सुमित कुमार ने केरल हाईकोर्ट को दिए हलफनामा में बताया है कि मुख्यमंत्री पिनरई विजयन को अरबी भाषा नहीं आती है. इसलिए तस्करी मामले की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश और कॉन्स्युलेट जनरल के बीच मध्यस्थता करती थी. स्वप्ना ने बताया कि सोने की तस्करी में होने वाले सौदे में मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों को करोड़ों रुपये कमिशन के तौर पर दिया जाता था.
कस्टम आयुक्त सुमित कुमार ने हाईकोर्ट में दिए अपने बयान में बताया कि स्वप्ना सुरेश का मुख्यमंत्री और पूर्व प्रधान सचिव एम शिवशंकर के साथ नजदीकी संबंध थे. पूर्व प्रधान सचिव फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर हैं.
कस्टम आयुक्त ने अदालत को आगे बताया कि स्वप्ना ने विभिन्न सौदे में हाई-प्रोफाइल लोगों के शामिल होने की बात कही है. उसने अपने बयान में बताया है कि इस मामले में प्रधान सचिव की भूमिका यूएई कॉन्स्युलेट और केरल के हाई-प्रोफाइल राजनीतिज्ञों का आपस में संपर्क कराने वाली रही है. इसके साथ ही, पूर्व प्रधान सचिव की अवैध वित्तीय लेनदेन में भी अहम भूमिका रही है.
सोना की तस्करी मामले में मुख्यमंत्री विजयन का नाम सामने आते ही केरल की विपक्षी पार्टियों ने सत्ताधारी दल पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने कहा कि कांग्रेस पिछले कई महीनों से सोना की तस्करी का आरोप लगा रही थी. अब वह सच साबित हो रहा है. भाजपा ने भी मुख्यमंत्री पर हमलावर रुख अख्तियार किया है.
बता दें कि पिछले 5 जुलाई 2020 को त्रिवेंद्रम हवाई अड्डे पर एक राजनयिक लगेज से 30 किलो सोना जब्त किया गया था. एनआईए ने 11 जुलाई 2020 को तस्करी के धंधे की मुख्य आरोपी स्वप्ना को गिरफ्तार कर लिया था. केरल के आयकर विभाग के साथ काम करने वाली एक हाई-प्रोफाइल कंसल्टेंट स्वप्ना सुरेश को राज्य में सत्ताधारी वाम लोकतांत्रिक मोर्चा की सरकार की करीबी बताकर विपक्ष लगातार निशाना साध रहा था.
Also Read: सोना तस्करी केस : ‘केरल में सोने का रंग लाल, चोर की दाढ़ी में तिनका’, नड्डा ने कसा तंज
Posted by : Vishwat Sen