26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

A Call To Spy फेम राधिका आप्टे बोलीं- युद्ध आधारित बॉलीवुड फिल्मों में जरूरत से ज्यादा राष्ट्रवाद

Radhika Apte News: ‘A Call To Spy’ फेम एक्टर राधिका आप्टे का कहना है कि भारत में युद्ध जैसे विषय पर बनी फिल्मों में जरूरत से ज्यादा राष्ट्रवादी भावना होती है. इस चक्कर में असली वार-हीरोज की बहादुरी कई बार छिप जाती है. ऐसा चलन अमेरिका और दूसरी फिल्म इंडस्ट्रीज में भी देखी जाती है. जबकि, ‘A Call To Spy’ जैसी फिल्में किसी राष्ट्रवादी भावना के बिना बनाई जाती है.

बॉलीवुड और इंटरनेशनल मूवीज में अपनी जबरदस्त एक्टिंग की बदौलत पहचान बना चुकी एक्टर राधिका आप्टे फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में राधिका आप्टे की मूवी A Call To Spy ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो चुकी है. वर्ल्ड वार-2 की थीम पर बेस्ड मूवी में राधिका आप्टे ने ब्रिटिश जासूस का किरदार निभाया है. उनके रोल को काफी सराहना मिल रही है. अब, राधिका ने अपने एक्सपीरिएंस शेयर किए हैं.

Also Read: आयुष्मान खुराना के घर आया नया मेहमान, वाइफ ताहीरा ने सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह की अनाउंसमेंट
भारत में ज्यादा राष्ट्रवादी भावना- राधिका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक A Call To Spy फेम एक्टर राधिका आप्टे का कहना है कि भारत में युद्ध जैसे विषय पर बनी फिल्मों में जरूरत से ज्यादा राष्ट्रवादी भावना होती है. इस चक्कर में असली वार हीरोज की बहादुरी कई बार छिप जाती है. ऐसा चलन अमेरिका और दूसरी फिल्म इंडस्ट्रीज में भी देखा जाता है. जबकि, A Call To Spy जैसी फिल्में किसी राष्ट्रवादी भावना के बिना बनाई जाती हैं.

युद्ध आधारित मूवी एक गंभीर विषय

राधिका आप्टे के मुताबिक भारत में युद्ध आधारित मूवी एक गंभीर विषय है. यही कारण है कि यहां युद्ध से जुड़ी फिल्मों में राष्ट्रवाद की भावना काफी होती है. इस कारण हमारा पड़ोसियों को देखने के नजरिए में भी अंतर आया है. मुझे फिल्म से जुड़ी और लोगों की भावनाएं समझ में आती हैं. लेकिन, लोगों को समझना होगा कि आखिर युद्ध वास्तव में होता क्या है? हमें युद्ध से जुड़े हर पहलुओं को जानना होगा.

Also Read: शराब के साथ फोटो अपलोड कर ट्रोल हुईं हुमा कुरैशी, लोगों ने कमेंट में लिखा,’ ये एड आप…’
2005 में बॉलीवुड में राधिका की डेब्यू

अगर राधिका आप्टे के करियर की बात करें तो 2005 में वाह लाइफ हो तो ऐसी फिल्म में एक छोटी सी भूमिका से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके अलावा राधिका आप्टे ने मराठी, बंगाली, तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी काम किया है. राधिका आप्टे और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मूवी रात अकेली है भी ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म में राधिका आप्टे और नवाजुद्दीन को पसंद किया गया था.

Photo : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें