कर्नाटक के गदग में शिक्षक ने चौथी कक्षा के छात्र को पीट-पीटकर मार डाला, बच्चे की मां भी बुरी तरह घायल

कर्नाटक में गदग जिले के एक गांव में सोमवार को एक संविदा शिक्षक मुथप्पा ने चौथी कक्षा के छात्र की कथित तौर पर लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मुथप्पा ने उसे लोहे की रॉड से पीटा और फिर उसे पहली मंजिल से धक्का दे दिया.

By KumarVishwat Sen | December 20, 2022 10:31 AM

गदग : कर्नाटक के गदग जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. सोमवार को गदग जिले के हदली गांव के एक स्कूल में संविदा पर काम करने वाले शिक्षक ने चौथी कक्षा के छात्र को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला. आलम यह कि इसी स्कूल में शिक्षिका के तौर पर काम करने वाली बच्चे की मां ने उसे बचाने की कोशिश की, तो सनकी शिक्षक ने उन्हें भी घायल कर दिया. आरोप यह है कि छात्र की लोहे के रॉड से पिटाई करने के बाद सनकी शिक्षक ने उसे खिड़की से नीचे फेंक दिया. आरोपी शिक्षक का नाम मुथप्पा हडगली बताया जा रहा है.

रॉड से पीटने के बाद पहली मंजिल से धकेल दिया

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक में गदग जिले के एक गांव में सोमवार को एक संविदा शिक्षक मुथप्पा ने चौथी कक्षा के छात्र की कथित तौर पर लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मुथप्पा ने उसे लोहे की रॉड से पीटा और फिर उसे पहली मंजिल से धक्का दे दिया. शिक्षक को रोकने के प्रयास में मृतक की मां भी घायल हो गई, जो इसी स्कूल में शिक्षिका हैं. मुथप्पा फरार है.

Also Read: ‘पांचवी कक्षा की छात्रा को टीचर ने खिड़की से फेंका, पहले मारा कैंची से’, दिल्ली में दिल दहलाने वाली घटना

बेटे को बचाने के प्रयास में मां भी घायल

पुलिस के अनुसार, यह घटना नरगुंड तालुक के हदली गांव में हुई, जहां मुथप्पा हडगली ने कथित तौर पर 10 साल भरत पर लोहे की रॉड से हमला किया और फिर उसने बच्चे को इमारत की पहली मंजिल से फेंक दिया. पुलिस ने कहा कि आरोपी शिक्षक ने भरत की मां गीता बाराकेरा को भी पीटा, जो स्कूल में एक संविदा शिक्षिका है और अपने बेटे को बचाने गई थी.

सनकी शिक्षक ने एक अन्य शिक्षक को भी किया घायल

पुलिस ने कहा कि आरोपी शिक्षक ने बीच-बचाव का प्रयास करने वाले अन्य शिक्षक एन पाटिल के साथ भी मारपीट की. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे की वजहों का पता नहीं चल सका है. आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गया.

Next Article

Exit mobile version