डॉक्टर ने लगा ली फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- मेरी मौत का जिम्मेदार एक आप नेता
देश की राजधानी दिल्ली के नेब सराय इलाके में एक चिकित्सक डॉक्टर राजेंद्र सिंह ने शनिवार को आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जरवाल को इस आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया है.
देश की राजधानी दिल्ली के नेब सराय इलाके में एक चिकित्सक डॉक्टर राजेंद्र सिंह ने शनिवार को आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जरवाल को इस आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया है.
दिल्ली पुलिस के पास आज सुबह 6 बजकर 17 मिनट पर एक पीसीआर कॉल आया था. सुसाइड नोट में डॉक्टर ने लिखा है कि उसे स्थानीय विधायक की ओर से लगातार परेशान किया जा रहा था. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने आप पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल, कपिल नगर और अन्य के खिलाफ जबरन वसूली और आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है.
पुलिस ने बताया कि मृत चिकित्सक के आवास से एक लिखित पर्ची मिली है जिसमें कहा गया है कि आप विधायक जरवाल उसकी मौत के जिम्मेदार हैं. मृतक चिकित्सक वह दुर्गा विहार के रहने वाले थे. पुलिस के अनुसार सिंह ने अपने आवास में रस्सी से लटकर कर आत्महत्या कर ली.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक किरायेदार को सुबह साढ़े पांच बजे घटना का पता चला और उसने परिजनों को इसकी जानकारी दी. चिकित्सक के बेटे हेमंत ने बताया कि उनके पिता एक क्लीनिक चलाया करते थे, साथ ही उनका वॉटर सप्लाई का भी काम था. शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भिजवा दिया गया.हमेंत ने पुलिस को पिता के फोन पर मिली धमकियों की रिकार्डिंग भी सौंपी है.
क्या कहते हैं परिजन
परिजनों बताते हैं कि, डॉक्टर राजेंद्र सिंह शांत स्वभाव के थे. आसपड़ोस के लोग उन्हें बेहद सम्मान की दृष्टि से देखा करते थे. वह काफी समय से दुर्गा विहार में अपना क्लीनिक चलाने के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर टैंकर लगवाने का काम करते थे. डॉक्टर ने दिल्ली जल बोर्ड में कॉन्ट्रैक्ट पर कई टैंकर लगा रखे थे. टैंकर को स्थानीय विधायक ने अपने रसूख के बल पर हटवाने का काम करता था. विधायक पर आरोप यह भी आरोप लगा है कि वह डॉक्टर से मोटी रकम की मांग कर रहा था.
सुसाइट नोट
खबरों की मानें तो उनके घर पर रहने वाले किरायदार ने सुबह 5.30 राजेंद्र सिंह को फांसी के फंदे पर लटकते देखा. इसके बाद उसने घरवालों को सूचित किया. परिजनों के हाथ डॉक्टर का लिखा सुसाइट नोट मिला जिसे पुलिस करे सौंप दिया गया है.