24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के ऊपर दिखे ड्रोन, भारत ने पाकिस्तान के समक्ष जताया विरोध

इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग परिसर के ऊपर ड्रोन उड़ते देखे गये हैं, जिसके बाद भारत ने औपचारिक रूप से अपना विरोध पाकिस्तान के समक्ष जताया है. इसे सुरक्षा उल्लंघन के रूप में देखा जा रहा है.

इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग परिसर के ऊपर ड्रोन उड़ते देखे गये हैं, जिसके बाद भारत ने औपचारिक रूप से अपना विरोध पाकिस्तान के समक्ष जताया है. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के अनुसार भारत इसे सुरक्षा उल्लंघन के रूप में देख रहा है.

ड्रोन को भारतीय उच्चायोग परिसर के भीतर उस वक्त देखा गया था जब वहां एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस संबंध में घटनाक्रम से परिचित लोगों ने शुक्रवार को नाम न छापने की शर्त पर घटनाक्रम की जानकारी दी.

भारत ने इस घटना पर औपचारिक तौर पर अपनी आपत्ति जतायी है और इसे सुरक्षा का उल्लंघन बताया है. भारतीय उच्चायोग इस्लामाबाद में एक प्रमुख राजनयिक एन्क्लेव के भीतर स्थित है, जो एक प्रमुख सड़क के किनारे स्थित है. इसके सामने ही पाकिस्तान का फॉरेन आफिस भी चलता है.

जिस राजनयिक एन्क्लेव में भारतीय उच्चायोग स्थित है वहां पाकिस्तानी सुरक्षा बलों का भारी पहरा रहता है भारतीय उच्चायोग के अंदर सुरक्षा की एक परत होती है. इसी इन्कलेव में आवासीय परिसर भी है.

इस्लामाबाद में ड्रोन द्वारा जासूसी उसी दिन की गयी जिस दिन जम्मू-कश्मीर में ड्रोन से विस्फोटक गिराये गये थे. गौरतलब है कि 27 जून को जम्मू स्थित वायुसेना स्टेशन पर ड्रोन के जरिये विस्फोटक गिराया गया था. इस मामले की जांच भारत में एनआईए को सौंप दी गयी है.

Also Read:
ईडी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर कसा शिकंजा, चीनी मिल सीज

वायुसेना स्टेशन पर ड्रोन अटैक को पाकिस्तान का भारत के खिलाफ छद्म युद्ध की अगली कड़ी माना जा रहा है. ड्रोन के जरिये विस्फोट करने की कार्रवाई पाकिस्तान की ओर से पहली बार हुई है. इस हमले में सेना के दो कर्मियों को चोटें आयीं थीं लेकिन वे गंभीर रूप से घायल नहीं हुए थे. माना जा रहा है कि इस विस्फोट का उद्देश्य हवाई अड्डे पर खड़े हेलीकॉप्टर को नुकसान पहुंचाना था.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें