बेंगलुरु में गूगल का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया

Coronavirus बेंगलुरु में गूगल का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. गूगल ने बेंगलुरु के अपने कार्यालय में एक कर्मचारी के कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने की शुक्रवार को पुष्टि की.

By Rajneesh Anand | March 13, 2020 12:43 PM
an image

बेंगलुरु : गूगल ने बेंगलुरु के अपने कार्यालय में एक कर्मचारी के कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने की शुक्रवार को पुष्टि की. कंपनी के एक बयान में कहा, ‘‘कर्मचारी तब से ही अलग रह रहा है और हमने उसके करीबी संपर्क में रहने वाले सहकर्मियों से अपने आप को अलग करने तथा अपने स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए कहा है.”

कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि यूनान से लौटा गूगल का 26 वर्षीय कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. विभाग के मीडिया बुलेटिन में कहा गया है कि मुंबई के रहने वाले मरीज को एक अस्पताल के अलगाव वार्ड में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर है. इसमें कहा गया है, ‘‘उसके संपर्क में मुख्य रूप से आने वाले लोगों का पता लगा लिया गया है और उनमें लक्षण नहीं देखे गये हैं.”

वह छह मार्च को यूनान से मुंबई आया था और आठ मार्च को विमान से बेंगलुरु आया था. वह नौ मार्च को कार्यालय आया था जहां उसने अपने चार करीबी दोस्तों से बात की और कुछ घंटों में ही घर लौट गया. सूत्रों ने बताया, ‘‘वह उसी दिन अस्पताल में भर्ती हो गया. उसका एक भाई बेंगलुरु में उसके साथ रह रहा है…माता-पिता और पत्नी मुंबई में हैं.” कर्नाटक में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या छह पर पहुंच गई है. कोरोना वायरस से कलबुर्गी के 76 वर्षीय एक व्यक्ति की मंगलवार की रात मौत हो गयी थी.

Exit mobile version