मुंबई में ममता बनर्जी के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत, भाजपा नेता ने राष्ट्रगान के अपमान का लगाया आरोप

बता दें कि इस समय पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी मुंबई दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सुप्रीमो शरद पवार से मुलाकात कीं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2021 8:03 AM

मुंबई : केंद्र सरकार को घेरने, कांग्रेस को कमजोर करने और साल 2024 के आम चुनाव में जीत हासिल करने की रणनीति के तहत तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली के बाद मुंबई के दौरे पर हैं. इस दौरान उनके खिलाफ कथित तौर पर राष्ट्रगान के अपमान के आरोप में मुंबई में शिकायत दर्ज कराई गई है. भाजपा के एक नेता ने ममता बनर्जी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ मुंबई भाजपा के एक नेता की ओर से पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है, ‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी बुधवार को बैठकर राष्ट्रगान गाया और इसके बाद चार-पांच छंदों के बाद रुक गईं. उन्होंने राष्ट्रगान का पूरी तरह से अपमान किया है.’

बता दें कि इस समय पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी मुंबई दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सुप्रीमो शरद पवार से मुलाकात कीं. पवार के साथ हुई मुलाकात के दौरान उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी और एनसीपी के नेता प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद रहे. इस रणनीतिक मुलाकात के बाद ममता बनर्जी और शरद पवार ने संयुक्त प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया.

संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने कहा कि केंद्र में सत्तासीन भाजपा के खिलाफ एकजुट होना होगा. उन्होंने कहा कि बात स्पष्ट है कि जो भाजपा के खिलाफ है और वे अगर आते हैं, तो हम उनका स्वागत करेंगे. पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र का एक पुराना नाता रहा है. दोनों राज्यों में कई तरह की समानताएं हैं. आज मेरे साथ ममता बनर्जी ने देश के राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा की.

वहीं, इस संयुक्त प्रेस वार्ता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि देश में फासिज्म चल रहा है. इसलिए एक वैकल्पिक व्यवस्था बननी चाहिए. परोक्ष रूप से कांग्रेस पर वार करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि अगर कोई लड़ता नहीं है, तो हम क्या करें. उन्होंने कहा कि वैकल्पिक ताकत की बात होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यूपीए क्या? अभी यूपीए नहीं है.

Next Article

Exit mobile version