एक स्थानीय युवक और पुलिस कांस्टेबल ने टाला बड़ा रेल हादसा
सूचना मिलते ही तुरंत बलवान सिंह एसएसचो मुक्श कुमार के साथ जगह पर पहुंचे और और उस जगह जहां पटरी टूटी हुई थी बड़ा सा लाल कपड़ा बांधकर झंडे की तरह गाड़ दिया उन्हें उम्मीद थी कि इस झंडे को देखकर ट्रेन का ड्राइवर समझ जायेगा कि आगे खतरा है
दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक बड़ी रेल दुर्घटना होते – होते बच गयी. एक स्थानीय व्यक्ति और पुलिस की सजगता के कारण बड़ा हादसा टल गया. शुक्रवार को सुबह मंगोलपुरी इलाके में पुलिस स्टेशन हेड कॉस्टेबल बलवान सिंह को एक स्थानीय व्यक्ति ने फोन किया उसने बताया कि कि मंगोलपुरी औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 के पास रोहतक से दिल्ली जाने वाली पटरी टूटी हुई है इसकी वजह से बड़ा हादसा हो सकता है.
Delhi: Head Constable Balwan Singh & SHO Inspector Mukesh Kumar of Mangolpuri PS averted possible mishap when they informed Railway Police officials of breakage in railway track near Mangolpuri industrial area phase 2 & hung a red cloth on the track. They were informed by a local pic.twitter.com/qW7TE4wTNz
— ANI (@ANI) March 27, 2021
सूचना मिलते ही तुरंत बलवान सिंह एसएसचो मुक्श कुमार के साथ जगह पर पहुंचे और और उस जगह जहां पटरी टूटी हुई थी बड़ा सा लाल कपड़ा बांधकर झंडे की तरह गाड़ दिया उन्हें उम्मीद थी कि इस झंडे को देखकर ट्रेन का ड्राइवर समझ जायेगा कि आगे खतरा है.
Also Read: महाराष्ट्र में लग गया नाइट कर्फ्यू,अगर हालात बेहतर नहीं हुए तो लग सकता है संपूर्ण लॉकडाउन
इसके बाद नांगलोई के पास से ट्रैक को बंद कर मेंटेनेंस विंग के कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और पटरी को ठीक किया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस पूरी घटना में स्थानीय व्यक्ति राम कुमार और पुलिस अधिकरियों ने समय रहते सही कदम उठाया जिसके कारण बहुत बड़ा हादसा टल गया. तीनों को इस काम के लिए इनाम दिये जाने का भी ऐलान किया गया है. अगर सही समय पर स्थानीय लोगों को फोन नहीं आता तो बड़ा हादसा हो सकता था .