अंडमान निकोबार में कोरोना वायरस से संक्रमित पहला मामला पाया गया

अंडमान निकोबार द्वीप समूह में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया. इस केन्द्र शासित प्रदेश में इस महामारी का यह पहला मामला है.

By Shaurya Punj | March 26, 2020 10:27 PM
an image

पोर्ट ब्लेयर : अंडमान निकोबार द्वीप समूह में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया। इस केन्द्र शासित प्रदेश में इस महामारी का यह पहला मामला है. मुख्य सचिव चेतन सांघी ने बताया कि मायाबंदर निवासी यह व्यक्ति 24 मार्च को कोलकाता से लौटा था.

इस बीमारी के लिए नोडल अधिकारी अविजित रॉय ने बताया कि मरीज का यहां जीबी पंत अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि उसकी स्थिति स्थिर है। राय ने बताया कि रोगी के साथ यात्रा करने वाले विमान के सभी 55 यात्रियों को पृथक किया गया है। उन्होंने बताया कि उस दिन ड्यूटी पर रहे हवाई अड्डे के कर्मचारियों को भी कोरोना वायरस के लिए जांच कराने को कहा गया है.

Exit mobile version