जम्मू कश्मीर के अखनूर जिले में गुरुवार को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (Improvised explosive device) मिली. जानकारी मिलते ही सेना के जवानों ने इसे नष्ट कर दिया. इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी. स्थानीय निवासियों ने शहर के बाहरी इलाके अखनूर सेक्टर के मालपुर में सुबह करीब 4.30 बजे संदिग्ध वस्तु देखी, जिसके बाद सेना को इसकी जानकारी दी.
#WATCH | Bomb squad defuses a suspicious cylinder that was found in the Akhnoor sector of Jammu & Kashmir. pic.twitter.com/B1XyGb87H3
— ANI (@ANI) July 14, 2022
समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्ते के साथ बारिश के बीच आईईडी को निष्क्रिय किया जा रहा है. वीडियो में आगे उसके विस्फोट होते हुए भी देखा जा सकता है. सेना ने जेसीबी की मदद से विस्फोटक को नष्ट किया है. इस दौरान सेना के जावानों ने इलाके में आवागमन को बंद कर दिया. साथ ही आसपास के इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया. फिलहाल सेना इसकी जांच में जुटी है कि इलाके में विस्फोटक कैसे पहुंचा.
इससे पहले पुलवामा जिले में एक विस्फोटक को सेना के जवानों ने निष्क्रिय किया था. चौधरी बाग रोड में भारतीय सेना ने 5 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर और 5 किलोग्राम विस्फोटक से युक्त एक आईईडी बरामद किया था. अधिकारियों के अनुसार आतंकी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे, जिन्हें जवानों ने नाकाम किया.
Also Read: Mehbooba Mufti News: भाजपा और मीडिया पर क्यों बरसीं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती?
श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में मंगलवार को एक पुलिस दल पर हुई थी. इस हमले में जम्मू कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी की मौत हो गयी जबकि दो अन्य आरक्षक घायल हो गये थे. इस घटना पर पीडीपी अध्यक्ष एवं प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा, लाल बाजार में पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के बारे में जान कर गहरा दुख हुआ. दुख की इस घड़ी में सहायक पुलिस उप निरीक्षक मुश्ताक अहमद के परिवार के प्रति मेरी संवेदना, और गंभीर रूप से घायल दो पुलिसकर्मियों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.