भारत में कोरोना वायरस के 73 मामले, जानिए किस राज्य में सबसे ज्यादा मरीज

कोरोना वायरस का भारत के कई हिस्सों में तेजी से विस्तार हो रहा है. अबतक केरल में सबसे ज्यादा 17 मामले सामने आये हैं.

By Sameer Oraon | March 12, 2020 4:11 PM

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस का पूरे विश्व में तेजी से विस्तार हो रहा है. भारत में अबतक 73 मामले सामने आये हैं. इनमें से 56 पॉजिटीव मरीज भारतीय हैं, बाकी विदेशी लोग हैं. कोरोना के भारत में फैलने से लोगों में दहशत है. कोरोना को लेकर सरकार की ओर से यह बयान दिया गया है कि घबराने की जरूरत नहीं है. जिन लोगों पर भी शक है, सबपर नजर रखी जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसे लेकर ‘मन की बात’ कार्यक्रम में जागरूकता का संदेश दिया था.

कर्नाटक के कलबुर्गी में कोरोना वायरस की चपेट में आये संदिग्ध व्यक्ति की मौत हो चुकी है. उसकी उम्र लगभग 76 वर्ष है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोरोना को महामारी कहा जा सकता है.

भारत में कोरोना वायरस के 73 मामले, जानिए किस राज्य में सबसे ज्यादा मरीज 2

भारत के 12 राज्यों में कोरोना का कहर

अब तक भारत के 12 राज्यों में कोरोना वायरस फैल चुका है. कोरोना के सबसे अधिक मरीज केरल में हैं. यहां पर पीड़ित मरीजों की संख्या 17 हो गयी है. इसके बाद महाराष्ट्र में 11 लोग कोरोना पोजिटिव पाये गये हैं. उत्तर प्रदेश में भी 10 कोरोना के मामले सामने आये हैं. दिल्ली में 6 मामलों की पुष्टि हुई है.

दुनिया भर में कोरोना वायरस से अब तक मारे जा चुके हैं 4600 लोग

कोरोना वायरस से अब तक दुनिया भर में 4600 लोग मारे जा चुके हैं, चीन में अब तक कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या 88,466 हो गयी है. जबकि 3200 लोगों के मरने की सूचना है, इटली में भी अब तक कोरोना से 366 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं ईरान में अब तक कोरोना से 92 और दक्षिण कोरिया में 32 लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया भर में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 1,26,000 के पार चली गयी है.

Next Article

Exit mobile version