19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mars Eclipse : आज मंगल पर ग्रहण, हर भारतीय आसमान पर देख सकेगा ये अद्भुत खगोलीय घटना

नयी दिल्ली : 17 अप्रैल शनिवार को यानी कि आज शाम पांच बजे एक अद्भुत खगोलीय घटना आसमान में देखी जा सकती है. यह घटना एक ग्रहण है. लेकिन इस बार चंद्रमा (Moon) या सूर्य (Sun) पर ग्रहण नहीं लगेगा. यह ग्रहण मंगल ग्रह (Mars) पर लगेगा. चंद्रमा मंगल की ठीक वैसे ही छुपा लेगा, जैसे सूर्य ग्रहण के समय सूर्य को छुपा लेता है. यह घटना भारत, इंडानेशिया और दक्षिण अफ्रीका के पश्चिमी तट से देखा जा सकेगा.

नयी दिल्ली : 17 अप्रैल शनिवार को यानी कि आज शाम पांच बजे एक अद्भुत खगोलीय घटना आसमान में देखी जा सकती है. यह घटना एक ग्रहण है. लेकिन इस बार चंद्रमा (Moon) या सूर्य (Sun) पर ग्रहण नहीं लगेगा. यह ग्रहण मंगल ग्रह (Mars) पर लगेगा. चंद्रमा मंगल की ठीक वैसे ही छुपा लेगा, जैसे सूर्य ग्रहण के समय सूर्य को छुपा लेता है. यह घटना भारत, इंडानेशिया और दक्षिण अफ्रीका के पश्चिमी तट से देखा जा सकेगा.

इंडिया टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार इस घटना के दौरान चंद्रमा लगभग डेढ़ घंटे के लिए मंगल ग्रह को पूरी तरह ढक लेगा. चुकी चंद्रमा अपने पूर्ण स्वरुप में नहीं है तो चंद्रमा के अंधेरे वाले भाग में मंगल को छुपते देखा जा सकता है. उसके करीब डेढ़ घंटे के बाद मंगल ग्रह दूसरी ओर से बाहर निकलता दिखेगा. यह एकदम ग्रहण की तरह ही लगेगा.

इस प्रकार की घटना पृथ्वी पर साल में दो बार होती है, इसलिए इसे दुर्लभ तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन किसी निश्चित जगह से इसे हर बार नहीं देखा जा सकता. भारत में पिछली बार इस घटना को 10 मई 2008 को देखा गया था. इस घटना के समय आधा चंद्रमा मंगल ग्रह के काफी करीब से गुजरता है और पृथ्वी से देखने पर यह मंगल पर ग्रहण के समान लगता है.

Also Read: Chandra Grahan 2021 Date: नवरात्रि के बाद पड़ने वाला है साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानें तारीख और अहम जानकारियां व दुनिया भर में प्रचलित मान्यताएं

इस घटना को आप नंगी आंखों से भी आसानी से देख सकते हैं. चंद्रमा के नजदीक होने के कारण आपको मंगल को पहचानने में भी ज्यादा परेशानी नहीं होगी. अगर इस घटना को टेलीस्कोप से देखा जाए तो यह काफी शानदार दिखेगा. पहले मंगल चंद्रमा के पीछे छुप जायेगा और फिर बाद में यह उसके दाहिने ओर से निकलेगा. जो एक लाल-नारंगी बिंदु के रूप में दिखाई देगा.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें