बीरभूम : आपसी विवाद के चलते शराबखाने में युवक की पीट-पीट कर हत्या, तीन गिरफ्तार, इलाके में तनाव व्याप्त
बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद विक्रम शुक्रवार की रात को अपना घर वापस नहीं लौटा था. शनिवार की सुबह घटना की सूचना मिलने पर जब विक्रम के परिवार के लोग मौके वारदात पर पहुंचे, तब तक तीनों उसके दोस्त वहां से भाग चुके थे.
बीरभूम : शराब के अड्डे पर आपसी विवाद के बाद एक युवक की पीट-पीटकर उसके तीन दोस्तों ने निर्मम रूप से हत्या कर दी. घटना के प्रकाश में आने के बाद से इलाके में उत्तेजना के साथ तनाव की स्थिति बनी हुई गई है. शनिवार को बीरभूम जिले के मयूरेश्वर थाना अंतर्गत बकड़ा ग्राम में यह घटना घटी है. घटना के प्रकाश में आने के बाद से पुलिस मौके वारदात पर पहुंच गई है. मौके वारदात से पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
पुलिस ने बताया कि मृतक के परिवार द्वारा किए गए अभियोग के आधार पर हमलावर अभिजीत बागदी, गोपाल बागदी, बापी बागदी तीनों को गिरफ्तार किया गया है. घटना के संबंध में पुलिस तथा परिवार के लोगों ने बताया कि विक्रम बागदी (22) को कल देर शाम उसके तीन दोस्त उसे बुलाकर गांव के ही शराब अड्डे पर ले कर गए थे. यहां किसी बात को लेकर विक्रम और उसके तीन साथियों के बीच विवाद के बाद झगड़ा हो गया. इसके बाद विक्रम के तीनों साथियों ने विक्रम की बेरहमी से पिटाई कर उसकी हत्या कर दी.
रात को घर नहीं लौटा था विक्रम
बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद विक्रम शुक्रवार की रात को अपना घर वापस नहीं लौटा था. शनिवार की सुबह घटना की सूचना मिलने पर जब विक्रम के परिवार के लोग मौके वारदात पर पहुंचे, तब तक तीनों उसके दोस्त वहां से भाग चुके थे. मौका-ए-वारदात से घायलावस्था में विक्रम अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना को लेकर परिवार के लोगों ने स्थानीय म्यूरेश्वर थाने में तीनों दोस्तों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Also Read: बीरभूम शहर को तबाह करने की रची जा रही थी साजिश, STF ने नलहाटी से जब्त किए 31 टन अमोनियम नाइट्रेट-डेटोनेटर
तीनों आरोपी गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने तीनों आरोपियों हमलावर अभिजीत बागदी, गोपाल बागदी, बापी बागदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. मृतक की मौसी पूर्णिमा बागदी का आरोप है कि विक्रम को षड्यंत्र के तहत उसके तीनों दोस्तों ने उसे घर से बुलाकर अपने साथ कल शाम को लेकर शराब के अड्डे पर ले गए और उसकी बेरहमी से गुप्तांग पर हमला कर हत्या कर दी है. परिवार के लोगों ने विक्रम की हत्या में शामिल लोगों की फांसी की मांग की है. इधर इस घटना के बाद गांव में उत्तेजना व तनाव को देखते हुए पुलिस की गश्त तेज कर दी गई है.
रिपोर्ट : मुकेश तिवारी