अब बिना अंगुली वालों का भी आधार कार्ड बन सकेगा. हाल में केरल के एक व्यक्ति की अंगुली नहीं होने के कारण आधार कार्ड नहीं बनाने की बात सामने आने पर केंद्र सरकार ने तत्काल आधार कार्ड बनाने के लिए जरूरी कदम उठाने का आदेश दिया.
इस आदेश के बाद यूआईडीएआई की टीम कोट्टायम जिले के कुमारकम में जो सीमोल पी जोस के आवास पर पहुंची और आधार कार्ड मुहैया कराया. आधार कार्ड नहीं होने के कारण उसे सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था. इस बात की जानकारी देते हुए केंद्रीय कौशल विकास, आईटी एवं जल शक्ति राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि यह मामला सामने आने के बाद सभी आधार सर्विस केंद्र को आदेश दिया गया है कि ऐसे सभी व्यक्ति को आधार कार्ड जारी करें जो विकलांग है.
Also Read: पीएम मोदी 76 प्रतिशत रेटिंग के साथ बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, जो बाइडेन 8वें स्थान पर
इसके लिए फिंगर प्रिंट के बजाय वैकल्पिक बायोमेट्रिक का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. कोई भी विकलांग व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं होना चाहिए. जिन व्यक्ति के पास अंगुली नहीं है उनकी आंखों का स्कैन कर आधार बनाया जाना चाहिए. वैसे व्यक्ति जिसके पास दोनों हाथों में अंगुली और आंख नहीं हो उन्हें भी बिना किसी परेशानी के आधार कार्ड जारी करना होगा.
गौरतलब है कि यूआईडीएआई हर साल विशेष हालात में एक हजार लोगों को आधार कार्ड बनाती है और अब तक 29 लाख ऐसे लोगों को आधार कार्ड मुहैया कराया गया है. सरकार ने इस बाबत व्यापक जन जागरण अभियान चलाने को कहा है.