Aadhaar Card News: आपका आधार बड़े काम की चीज है. सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो या फिर जरूरी फार्म भरना, बिना आधार के सारे काम बेकार हैं. आधार के बिना बैंक, एलपीजी से लेकर दूसरे काम तक रूक जाते हैं. कई बार लोगों को उनकी आधार कार्ड से जुड़ी शिकायतों को दर्ज कराने में मुश्किल आती है. इसका हल भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने निकाल लिया है.
Also Read: IRCTC/ Indian Railways Latest Updates : रेलवे ने की कई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा, यहां देखें लिस्ट और टाइम टेबल
UIDAI के मुताबिक आधार से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने के लिए आप ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं. ईमेल भेज सकते हैं और टॉल फ्री नंबर 1947 का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. आधार ने एक ट्वीट के जरिए बताया है कि ‘लोग नए आधार के लिए एनरॉलमेंट के अलावा नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल अपडेट की शिकायतें कर सकते हैं.’
#Dial1947ForAadhaar
UIDAI has a strict policy against corruption. To report any malpractice directly to us, register your complaint on call at 1947 (Toll-free) or email at help@uidai.gov.in. You can also file the complaint here https://t.co/alQFnkbjEc pic.twitter.com/3jpsbXy7w5— Aadhaar (@UIDAI) December 9, 2020
Also Read: एटीएम से पैसा निकालते समय भूल कर ना करें यह गलती, जानें ये सुरक्षित तरीका
ऑपरेटर और एनरॉलमेंट एजेंसी की शिकायत के लिए नामांकन आईडी जरूरी है.
आधार जनरेट नहीं होने की शिकायत भी कर सकते हैं.
Toll Free नंबर 1947 और ईमेल आईडी help@uidai.gov.in की मदद ले सकते हैं.
Posted : Abhishek.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.