Aadhaar Card में अब कुछ अपडेट कराना हुआ पहले से और आसान, सरकार ने लिया ये फैसला
Aadhaar number Update, UIDAI आधार कार्ड में दर्ज पता में अब किसी तरह का सुधार कराना अब पहले से और आसान हो गया है. आधार कार्ड को जारी करने वाली संस्था यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने अब नियमों में और ढील दे दी है. ग्रामीण क्षेत्रों में इसका बड़ा फायदा होने जा रहा है
आधार कार्ड में दर्ज पता में अब किसी तरह का सुधार कराना अब पहले से और आसान हो गया है. आधार कार्ड को जारी करने वाली संस्था यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने अब नियमों में और ढील दे दी है. ग्रामीण क्षेत्रों में इसका बड़ा फायदा होने जा रहा है. अब अगर आपको आधार कार्ड में अपडेट कराना है तो इसके लिए ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है. दरअसल, एक फैसले के तहत भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने बैंकिंग कॉरेस्पांडेंट के तौर पर काम कर रहे 20,000 कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSCs) को आधार अपडेट करने की अनुमति दे दी है. इसका मतलब ये हुआ कि आपके घर के करीब जो भी कॉमन सर्विस सेंटर है, वहां जाकर अपने आधार को अपडेट करा सकते हैं.
Also Read: भर्ती से पहले मरीज को कोरोना टेस्ट पर मजबूर नहीं कर सकते अस्पताल: केंद्र का राज्यों को निर्देश
सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री रविशंकर प्रसाद और आईटी राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यूआईडीएआई द्वारा कॉमन सर्विस सेंटर्स को अनुमति देने के बारे में बताया. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वह चाहेंगे कि कॉमन सेंटर के ग्राम स्तर के उद्यमी जिम्मेदारी के साथ और यूआईडीएआई के निर्देशों के अनुसार आधार का काम शुरू करें. प्रसाद ने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस सुविधा से बड़ी संख्या में ग्रामीण नागरिकों को अपने निवास स्थान के करीब आधार सेवा पाने में मदद मिलेगी.
To make Aadhaar updating easier for citizens, @UIDAI has permitted @CSCegov_ which are designated banking correspondents of banks, to offer #Aadhaar update services. Around 20,000 such CSCs will now be able to offer this service to citizens.
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) April 27, 2020
यूआईडीएआई ने इन सर्विस सेंटर्स को 24 अप्रैल को आधार अपडेट करने की अनुमति सशर्त दी. यूआईडीएआई ने कॉमन सर्विस सेंटर्स के अधिकारी दिनेश त्यागी को लिखे पत्र में कहा है कि केवल डेमोग्राफिक अपडेट की सुविधा दी जाएगी. ऑपरेटर्स और लोगों का सत्यापन फिंगरप्रिंट और आंखों की पुतलियों के जरिए किया जाएगा. यूआईडीएआई ने कहा कि इसके लिए प्रणाली जून 2020 के अंत तक तैयार होने की उम्मीद है.
आधार कार्ड में कब-क्या कराया है अपडेट, ऐसे जान सकेंगे
आधार अपडेट करने की हिस्ट्री को UIDAI के पोर्टल पर ऑनलाइन जाकर जान सकते हैं. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपका मोबाइल नंबर यूआईडीएआई के डेटाबेस में रजिस्टर्ड होना चाहिए. आधार अपडेट करने के हिस्ट्री को जानने के लिए आपको इन सरल तरीकों का पालन करना होगा.
-
UIDAI के पोर्टल पर जाएं
-
Aadhaar Updat सेक्शन से Aadhaar Update History (Beta) विकल्प को चुनें
-
अपना आधार नंबर या वर्चुअल आईडी और सिक्योरिटी कोड दर्ज करें
-
अब आप चुनें कि आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP पाना चाहते हैं या अपने mAadhaar app पर TOTP जनरेट करना चाहते हैं
-
यदि आप Send OTP का विकल्प चुनते हैं, तो आधार के साथ रजिस्टर्ड आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा.
-
प्रमाणीकरण के लिए आप mAadhaar ऐप में जनरेट Time-based OTP दर्ज कर सकते हैं
-
OTP/ TOTP दर्ज करें और “Submit” बटन पर क्लिक करें.
-
ऑनलाइन / ऑफलाइन या बायोमेट्रिक / डेमोग्राफिक डेटा में किए गए सभी अपडेट की लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई जाएगी