21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aadhaar In News: आपका आधार कहां-कहां हुआ है इस्तेमाल, ये है जानने का आसान तरीका

Aadhaar In News, How to check where my aadhaar is used: देश में आधार कार्ड को सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक माना जाता है. यहा एक ऐसा दस्तावेज है जिसकी जरूरत हरएक सरकारी कार्यों में पड़ती है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी आधार कार्ड में एक उपयोगकर्ता की बायोमेट्रिक और जनसांख्यिकीय जानकारी दर्ज की जाती है.

  • कहां कहा हुआ है आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल

  • घर बैठे जान सकते हैं अपने आधार की जानकारी

  • इस तरह देख सकते हैं पिछले 6 महीनों का रिकॉर्ड

देश में आधार कार्ड को सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक माना जाता है. यहा एक ऐसा दस्तावेज है जिसकी जरूरत हरएक सरकारी कार्यों में पड़ती है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी आधार कार्ड में एक उपयोगकर्ता की बायोमेट्रिक और जनसांख्यिकीय जानकारी दर्ज की जाती है।

आधार कार्ड से कई कामों की मांग की जाती है. इनके अलावा, आधार को कई सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी कहा जाता है. आधार कार्ड का उपयोग पैसे के लेन-देन के लिए भी किया जाता है क्योंकि बैंक खाता आधार कार्ड से जुड़ा होता है. ऐसे में अक्सर लोगों के मन में यह सवाल होता है कि अब तक उनके आधार का इस्तेमाल कितनी बार धन संबंधी कार्यों के लिए किया गया है?

Also Read: पांच राज्यों में भगवा लहराने के लिए दिल्ली में बीजेपी का महामंथन, मोदी-शाह देंगे जीत का मंत्र

पर अगर आपको जानना है कि आपका आधार कार्ड कहां कहां पर इस्तेमाल किया गया तो आप कैसे जानेंगे. पर एक तरीका है कि जिससे जरिये यह आसानी से घर से ही पता लगाया जा सकता है. यह यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से संभव है. ‘आधार प्रमाणीकरण इतिहास’ सेवा के माध्यम से, कार्डधारक यह जान सकते हैं कि उन्होंने अब तक अपने आधार कार्ड का उपयोग कहा कहा किया है.

UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर आधार प्रमाणीकरण इतिहास विकल्प के माध्यम से, आप घर बैठे अपने आधार कार्ड के पिछले 6 महीनों के इतिहास को देख सकते हैं. यहां पढ़े चेक करने का तरीका.

  • सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं

  • ‘My Aadhaar ’विकल्प पर क्लिक करें

  • अब आधार सर्विस सेक्शन खुलेगा, जिसमें ‘आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री’ के विकल्प पर क्लिक करें.

  • अपना आधार नंबर भरें और कैप्चा इमेज दें

  • नंबर भरने के बाद आपके फोन पर एक मैसेज के जरिये ओटीपी आयेगा.

  • ओटीपी भरने के बाद आपके पास 2 विकल्प होंगे.

  • जिसमें एक ‘ऑथेंटिकेशन टाइप’, जिसमें बायोमेट्रिक, डेमोग्राफिक आदि की जानकारी मिलेगी.

  • दूसरा विकल्प ‘डेटा रेंज’ का होगा. इस विकल्प के तहत, एक तारीख से दूसरी तारीख तक की जानकारी उपलब्ध है, जिस समय में व्यक्ति जानकारी प्राप्त कर सकेगा.

  • आधार के उपयोग से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करके जमा करें.

Also Read: बंद हो चुकी पॉलिसियों को शुरू करने के लिए एलआईसी दे रही मौका, छह मार्च तक ले सकते हैं छूट का लाभ

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें