23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधार कार्ड में 14 जून तक ही फ्री में करा सकते हैं करेक्शन, ऐसे करें घर बैठे अपडेट

UIDAI ने अपने ट्विटर ऑफिशियल पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें उन्होंने अपने आधार कार्ड को अपडेट कराने को कहा है. UIDAI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा कि आधार में उपलब्ध विवरणों की शुद्धता बनाये रखने के लिए इसे अपडेट करवायें

मौजूदा समय में आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है. हर जरूरी काम के लिए आज आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. लेकिन दिन प्रतिदिन बढ़ती उपयोगिता को देखते हुए अब इसे अपडेट कराना बेहद जरूरी हो गया है. हाल ही में UIDAI ने आधार कार्ड को करेक्शन कराने को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके मुताबिक आपको अपना आधार कार्ड 14 जून तक फ्री में अपडेट करा लेना है.

क्या कहा है UIDAI ने अपने जारी नोटिफिकेशन में

UIDAI ने अपने ट्विटर ऑफिशियल पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें उन्होंने अपने आधार कार्ड को अपडेट कराने को कहा है. UIDAI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा कि आधार में उपलब्ध विवरणों की शुद्धता बनाये रखने के लिए इसे अपडेट करवायें. यह सेवा 14 जून, 2023 तक http://myaadhaar.uidai.gov.in पर निःशुल्क उपलब्ध है.

क्या कहता है नियम

सरकार के नियमों के अनुसार अब भारत के हरेक नागरिक को अपने आधार कार्ड को समय-समय पर अपडेट कराना जरूरी हो गया है. सरकार ने कहा है कि अगर आपका आधार कार्ड 10 साल से ज्यादा पुराना हो गया हो या फिर आपने 10 साल में एक बार भी अपने आधार को अपडेट नहीं किया है तो आपको अपडेट कराना अनिवार्य है.

कैसे करें अपडेट

  • अब अपने आधार कार्ड को अपडेट कराना बेहद आसान हो गया है. ये आप घर बैठे भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट http://myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना होगा. साइट खुलने के बाद अपको अपडेट आधार के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा फिर कैप्चा कोड भरकर सबमिट करना है.

  • इसके बाद “ओटीपी भेजें” वाले ऑप्शन को क्लिक करना होगा.

  • फिर आप अपने पंजीकृत सेलफोन नंबर पर उस ओटीपी को दर्ज करें जो आपके मोबाइल फोन भेजा गया हो.

  • जिन क्षेत्रों में आप संशोधन करना चाहते हैं, उन्हें चुनने के बाद आवश्यक समायोजन करें

  • फिर जरूरी दस्तावेज जोड़ने के बाद “सबमिट” दबाएं.

  • सबमिट करने के बाद आपको एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) मिलेगा. इस नंबर पर कॉल करने से आपको सारी जानकारी मिल जायेगी

क्यों पड़ती है जरूरत

  • अगर आप अपने काम या व्यक्तिगत कारण से नए पते पर चले गए हैं तो आपको आधार कार्ड में पता अपडेट करना जरूरी हो जाता है.

  • अगर शादी या तलाक की वजह से आपने नाम परिवर्तन कर लिया हो तो

  • यदि आवेदन करते समय किसी भी विवरण को दर्ज करने में गड़बड़ी हो जाती है तो आपको अपडेट कराना जरूरी हो जाता है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें