Aaj Ka Itihaas, 31 May 2021: विश्व के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट ने दौड़ में बनाया ये विश्व रिकार्ड, गांधी जी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के झंडे को स्वीकृत व संशोधित किया

31 May History, Aaj Ka Itihas, 31 May Ko Kya Hua Tha: आज साल 2021 का 151वां और मई महीने का 31वां दिन है. 1921 में आज ही के दिन महात्मा गांधी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के झंडे को स्वीकृत व संशोधित किया. इधर, विश्व के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट ने 9.72 सेकंड में 100 मीटर की दौड़ पूरी कर विश्व रिकार्ड बना लिया. आइये देखते हैं आज के इतिहास में और क्या है खास..

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2021 5:50 AM

31 May History, Aaj Ka Itihas, 31 May Ko Kya Hua Tha: आज साल 2021 का 151वां और मई महीने का 31वां दिन है. 1921 में आज ही के दिन महात्मा गांधी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के झंडे को स्वीकृत व संशोधित किया. इधर, विश्व के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट ने 9.72 सेकंड में 100 मीटर की दौड़ पूरी कर विश्व रिकार्ड बना लिया. आइये देखते हैं आज के इतिहास में और क्या है खास..

आज का इतिहास

  • 1577: मुगल सम्राट जहांगीर की पत्नी नूरजहां का जन्म आज ही हुआ था.

  • 1727: ब्रिटेन, फ्रांस व नीदरलैंड ने पेरिस संधि पर हस्ताक्षर किए थे.

  • 1759: अमेरिका में थियेटर के सभी कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाया गया था. यह देश के उत्तर पूर्वी प्रांत पेंसिलवेनिया में हुआ था.

  • 1878: 284 लोगों की जर्मनी में युद्धपोत एसएमएस ग्रोसर करफर्स्ट के डूबने से मौत हो गयी थी.

  • 1889: अमेरिका के पेंसिलवेनिया में भीषण बाढ़ आने से करीब 2200 से अधिक लोगों को जान गंवानी पड़ी थी.

  • 1900: ब्रिटिश सैनिकों ने लार्ड राबर्टस के नेतृत्व में जोहान्सबर्ग पर कब्जा कर लिया था.

  • 1907: पहली टैक्सी सेवा अमेरिका के न्यूयार्क शहर में शुरू हुई थी.

  • 1921: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के झंडे को अंगीकार किया गया था.

  • 1935: पाकिस्तान के क्वेटा में भीषण भूकंप आने से 50 हजार से ज्यादा लोगों ने गंवायी जान.

  • 1959: तिब्बत से निर्वासन के बाद बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा को भारत में शरण मिला.

  • 1966: दक्षिणी वियतनाम के ह्यू शहर की एक बौद्ध युवती ने शासन के विरोध में खुद को आग लगाकर जान दे दी. जिसकी आग की लपटों की तस्वीर दुनियाभर में तहलका मचा दी.

  • 1977: पहली बार विश्व के तीसरे सबसे ऊंचे पर्वत शिखर कंचनजंगा पर भारतीय सेना के एक दल ने चढ़ाई की.

  • 2008: उसैन बोल्ट जिन्हें विश्व के सबसे तेज धावक कहा जाता है, उन्होंने 9.72 सेकंड में 100 मीटर दौड़ पूरी कर विश्व रिकार्ड बनाया.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version