1 June History, Aaj Ka Itihas, 1 June Ko Kya Hua Tha: आज साल 2021 का 152वां और छठे महीने का पहला दिन है. आज ही के दिन नेपाल में एक बड़ी घटना घटी. वहां के शाही परिवार की नृशंस हत्या कर दी गयी. 1930 में भारत की पहली रेलगाड़ी बॉम्बे और पुणे के बीच शुरू हुई. मदर इंडिया फिल्म में मां यादगार किरदार निभाने वाली नरगिस दत्त का जन्मदिवस आज. 1996 में आज ही के दिन भारत को एच डी देवगौड़ा के रूप में मिले 11वें प्रधानमंत्री.
-
1819: सेरमपुर कालेज की स्थापना बंगाल में हुई.
-
1835: कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में कामकाज शुरू.
-
1874: ईस्ट इंडिया कंपनी भंग हुआ.
-
1929: फिल्म ‘मदर इंडिया’ में यादगार मां का किरदार निभाने वाली नरगिस दत्त का जन्म आज ही हुआ.
-
1930: भारत की पहली डीलक्स रेलगाड़ी डक्कन क्वीन, बॉम्बे वी टी और पुणे के बीच परिचालन शुरू.
-
1955: अस्पृश्यता कानून अस्तित्व में आया.
-
1964: नया पैसा से नया शब्द हटाया गया, अब इसे केवल पैसा कहा जाने लगा.
-
1970: एक चुनावी सभा के बाहर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हैरॉल्ड विल्सन पर अंडा फेंका गया.
-
1979: 90 साल बाद रोडेशिया में अल्पसंख्यक श्वेत लोगों के शासन का हुआ अंत. साथ ही साथ देश को मिला नया नाम जिम्बाब्वे.
-
1980: सीएनएन न्यूज नेटवर्क ने पहली बार 24 घंटे का समाचार प्रसारण शुरू कर दिया.
-
1996: देश के 11वें प्रधानमंत्री बने एच डी देवगौड़ा.
-
1999: 770-256 ईसा पूर्व की तीन सौ प्राचीन क़ब्रों की खोज मध्य चीन के ह्यूबी प्रान्त में हुई.
-
1999: नर चूहे का प्रतिरूप अमेरिका के हवाई विश्वविद्यालय में विकसित किया गया.
-
2001: नेपाल के शाही परिवार के नरेश वीरेन्द्र विक्रम शाह, उनकी पत्नी व कई अन्य सदस्यों की नृशंस हत्या कर दी गयी. युवराज दीपेन्द्र ने भी आत्महत्या का प्रयास किया, जबकि ज्ञानेन्द्र कार्यवाहक को नरेश बनाया गया.
-
2004: इराक के नये राष्ट्रपति के तौर पर गाजी मशाल अजीज अल यावर चुने गए. जो इराकी प्रशासकीय परिषद के प्रमुख सुन्नी नेता थे.
-
2005: माउंट एवरेस्ट अप्पा शेरपा ने 15वीं बार सफल चढ़ाई की.
-
2006: शांगीपन गांव जो चीन के दक्षिण पूर्वी जियांग्शी प्रान्त में है, वहां आदि मानव के पदचिह्न मिले.
-
2006: ईरान ने परमाणु परक्षिण संबंधी किसी भी कार्य पर अमेरिका के साथ हुए किसी प्रकार के समझौते से इन्कार कर दिया.
-
2011: शाही परिवार की नेपाल में हत्या
-
2014: 40 लोगों ने नाइजीरिया में फुटबाल के मैदान में हुए विस्फोट में गंवायी जान.
Posted By: Sumit Kumar Verma