18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aaj Ka Itihas,13 June 2021: जलियांवाला बाग कांड के आरोपी जनरल डायर की हत्या करने वाले महान क्रांतिकारी ऊधम सिंह को लंदन में दी गयी फांसी

Aaj Ka Itihas, History Today, 13 June Ko Kya Hua Tha: आज साल 2021 का 164वां और छठे महीने का 13वां दिन है. साल 1940 में आज ही के दिन लंदन में देश के महान क्रांतिकारी ऊधम सिंह को फांसी दी गई थी. इन्होंने जनरल ओ डायर की हत्या जिसने जलियांवाला बाग कांड करवाया था. वहीं, 1997 में आज ही के दिन 59 लोगों ने दिल्ली के उपहार सिनेमा में शो के दौरान आग लगने से अपनी जान गंवा दी थी.

Aaj Ka Itihas, History Today, 13 June Ko Kya Hua Tha: आज साल 2021 का 164वां और छठे महीने का 13वां दिन है. साल 1940 में आज ही के दिन लंदन में देश के महान क्रांतिकारी ऊधम सिंह को फांसी दी गई थी. इन्होंने जनरल ओ डायर की हत्या जिसने जलियांवाला बाग कांड करवाया था. वहीं, 1997 में आज ही के दिन 59 लोगों ने दिल्ली के उपहार सिनेमा में शो के दौरान आग लगने से अपनी जान गंवा दी थी.

आज का इतिहास

  • 1290: दिल्ली की गद्दी पर खिलजी प्रमुख जलालुद्दीन फिरोजशाह बैठा जिसके साथ्ज्ञ ही गुलाम वंश के शासन का अंत हुआ. आपको बता दें कि खिलजी कबीले ने 1320 तक शासन लंबे समय से अफगानिस्तान में बसे किया.

  • 1731: स्वीडिश ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना आज ही हुई थी.

  • 1757: ईस्ट इंडिया कंपनी के रॉबर्ट क्लाइव ने बिहार, बंगाल और उड़ीसा के नवाब सिराजुद्दौला से युद्ध करने के लिए मुर्शिदाबाद की तरफ कूच की. उस दौरान उनके पास 2000 भारतीय सैनिक के अलावा 1000 यूरोपीय सैनिक और आठ तोपें थीं.

  • 1888: श्रम विभाग का गठन अमेरिकी कांग्रेस ने किया.

  • 1909: ई एम एस नंबूदरिपाद का जन्म केरल के पालाघाट में हुआ.

  • 1932: मिस्र को ब्रिटेन ने स्वेज नहर का नियंत्रण सौंपा. 72 वर्षों तक ब्रिटेन के कब्जे में था यह नहर.

  • 1940: आज ही लंदन में देश के महान क्रांतिकारी ऊधम सिंह को फांसी दी गई थी. कहा जाता है कि जनरल ओ डायर की हत्या इन्होंने ही की थी. जनरल डायर वही अंग्रेज अधिकारी था जिसने जलियांवाला बाग की त्रासदी के समय पंजाब का गवर्नर था.

  • 1943: जर्मनी से तोक्यो पहुंचे नेताजी सुभाष चंद्र बोस.

Also Read: Weather Today, 13 June 2021: समय से पहले अधिकांश हिस्सों में पहुंचा मानसून, आज गुजरात-राजस्थान को छोड़ झारखंड, बिहार, UP, दिल्ली समेत पूरे भारत में भारी बारिश के आसार

  • 1997: 59 लोगों ने दिल्ली के उपहार सिनेमा में शो के दौरान आग लगने से अपनी जान गंवायी.

  • 2002: एंटी-बालिस्टिक मिसाइल संधि से अमेरिका ने खुद को अलग-थलग किया.

  • 2005: 13 साल के बच्चे के यौन उत्पीड़न मामले में पॉपस्टार माइकल जैक्सन बरी.

  • 2006: कैमरून और नाइजीरिया का सीमा विवाद समाप्त, आपस में समझौता किया.

  • 2012: पाकिस्तान के मेंहदी हसन, प्रसिद्ध गजल गायक का निधन.

Also Read: Rashifal, Panchang, 13 June 2021: कल विनायक चतुर्थी व्रत, जानें मेष से मीन तक का आज का राशिफल, पंचांग, देखें कब समाप्त होगी तृतिया तिथि

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें