17 May History, Aaj Ka Itihas, 17 May Ko Kya Hua Tha: आज साल 2021 का 137वां और मई महीने का 17वां दिन है. इतिहास में आज के नाम कई घटनाएं दर्ज है. इनमें दुनिया को हंसाने वाले चार्ली चैपलिन को लेकर भी एक घटना दर्ज है. दरअसल, कुछ चोर उनकी मौत के बाद कब्र खोदकर ताबूत निकाल ले गए थे. हालांकि, उन्हें धन नहीं मिला और 17 मई को ही पुलिस के हाथो वे पकड़े गए. 2010 के कॉमनवेल्थ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों ने छह स्वर्ण पदक जीते. इसके अलावा महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने आज ही के दिन टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया था.
-
1498: कालीकट के नजदीक पहली बार वास्को डी गामा ने लंगर डाला था.
-
1540: हरदोई में शेरशाह ने हुमायूं को मात दी थी. जिसे कन्नौज की लड़ाई के नाम से भी जाना जाता है.
-
1749: एडवर्ड जेनर जिन्होंने ‘चेचक’ के टीके की खोज की थी उनका जन्म आज ही के दिन हुआ था.
-
1769: ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा बंगाल के बुनकरों पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए थे ताकि कपड़ा उद्योग बर्बाद हो जाए.
-
1857: बहादुर शाह जफर द्वितीय को स्वतंत्र मुगल बादशाह घोषित कर दिया गया था.
-
1949: राष्ट्रमंडल देशों के समूह में बने रहने का फैसला भारत ने किया था.
-
1974: आयरलैंड के डबलिन सिटी में तीन कार बम धमाके हुए. जिनमें 23 लोगों की मौत हो गयी व 100 से अधिक घायल भी हुए.
-
1987: टेस्ट क्रिकेट से सुनील गावस्कर ने सन्यास ले लिया था.
-
2000 : रूसी संसद के ऊपरी सदन फेडरलिस्ट्स ने परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि को मंजूरी दे दी थी.
-
2000 : बिना किसी सहायता के ब्रिटेन के दो रॉयल मरीन कमांडो उत्तरी ध्रुव पर पहुंचे थे. ऐसा करने वाले वह पहले ब्रितानी नागरिक बने थे.
-
2002: मृत अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल का शव पाकिस्तान के एक क़ब्रिस्तान से बरामद किया गया.
-
2007: रावलपिंडी में भारत-पाकिस्तान समग्र वार्ता का चौथा दौर शुरू हुआ.
-
2008: पाकिस्तान के राजदूत तारिक अजीजुद्दीन को तालिबानी आतंकवादियों ने रिहा कर दिया था.
-
2010: कॉमनवेल्थ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय बॉक्सरों ने सभी छह स्वर्ण पदक जीते थे.
-
2010: दो हजार किलोमीटर तक मार करने में सक्षम ‘अग्नि-2’ प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण भारत ने कर लिया था.
-
2020 : देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,872 पहुंची थी. जबकि संक्रमितों की संख्या 90,927 के पार थी.
Posted By: Sumit Kumar Verma