9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aaj Ka Itihas, 23 May 2021: चीन ने किया तिब्बत पर कब्जा, इधर, भारत ने सतह से सतह पर मार करने वाले इस घातक मिसाइल का किया सफल परीक्षण

23 May History, Aaj Ka Itihas, 23 May Ko Kya Hua Tha: आज साल 2021 का 143वां और मई महीने का 23वां दिन है. आज ही के दिन चीन ने तिब्बत पर किया था कब्जा. हालांकि, दलाई लामा के प्रयास से इस देश में स्वतंत्रता की उम्मीद जागी है. इधर, 2008 में आज ही के दिन सतह से सतह पर मार करने वाले भारतीय मिसाइल पृथ्वी-2 का देश में सफल परीक्षण किया गया.

23 May History, Aaj Ka Itihas, 23 May Ko Kya Hua Tha: आज साल 2021 का 143वां और मई महीने का 23वां दिन है. आज ही के दिन चीन ने तिब्बत पर किया था कब्जा. हालांकि, दलाई लामा के प्रयास से इस देश में स्वतंत्रता की उम्मीद जागी है. इधर, 2008 में आज ही के दिन सतह से सतह पर मार करने वाले भारतीय मिसाइल पृथ्वी-2 का देश में सफल परीक्षण किया गया.

आज का इतिहास

  • 1844: बहाई सम्प्रदाय के एक धार्मिक व्यक्ति सैयद अली मुहम्मद शीराज़ी का 24 वर्ष की आयु में ईरान में अवतार लेने का दावा था. जिसके बाद सरकार ने उन्हें मौत की सजा दी.

  • 1848: अमेरिका के राइट बंधुओं से भी पहले ग्लाइडर बनाने वाले ओटो लिलिएनथाल का जन्म आज ही हुआ था.

  • 1919: जयपुर राजघराने की राजमाता गायत्री देवी आज ही जन्मी थीं.

  • 1951: चीन ने आज ही किया था तिब्बत पर कब्जा कर लिया.

  • 1977: उत्तरी हालैंड के एक प्राथमिक स्कूल और एक ट्रेन के कई पैसेंजरों को कुछ चरमपंथियों ने मिलकर बंधक बना लिया. जिसे कमांडो ने बीस दिन तक जारी कारवाई के बाद सुलझाया.

  • 1994: सऊदी अरब में एकाएक भगदड़ मचने से 270 तीर्थयात्रियों की मौत गयी थी.

  • 2004: बांग्लादेश में तूफान से मेघना नदी में डूबा नाव, 250 लोग की डूबने से मौत.

  • 2008: सतह से सतह पर मार करने वाले भारतीय मिसाइल पृथ्वी-2 का सफल परीक्षण किया.

  • 2009: दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति ‘रोह मू ह्यून’ ने भ्रष्टाचार के आरोप के बाद पहाडियों से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

  • 2010: बिना विवाह किये महिला-पुरुष के एक साथ रहने को उच्चतम न्यायालय ने अपराध नहीं माना.

  • 2014: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वीटो शक्ति का प्रयोग करके रूस और चीन ने सीरिया में युद्ध अपराधों के कारण सामुहीक रूप से अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय की स्थापना की.

  • 2020: देश में कोरोना का आंकड़ा सवा लाख के पार. मरने वालों की संख्या 3720 हुई.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें