16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aaj Ka Itihas, 25 May 2021: बांग्‍लादेश के प्रलयकारी तूफान ने 10 हजार लोगों की ली जान, यात्रियों से भरा स्टीमर उड़ीसा तट के पास डूबा

25 May History, Aaj Ka Itihas, 25 May Ko Kya Hua Tha: आज साल 2021 का 145वां और मई महीने का 25वां दिन है. 1877 में सर जॉन लारेंस उड़ीसा तट के पास यात्रियों से भरा स्टीमर डूब गया जिसमें 732 लोग सवार थे. इधर, 1985 में बांग्‍लादेश में आए प्रलयकारी तूफान ने करीब 10 हजार लोगों की जान ले ली. वहीं 2008 में अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने मंगल ग्रह पर अपना रोबोट उतरा. आइये जानते हैं इतिहास से जुड़ी अन्य घटनाएं...

25 May History, Aaj Ka Itihas, 25 May Ko Kya Hua Tha: आज साल 2021 का 145वां और मई महीने का 25वां दिन है. 1877 में सर जॉन लारेंस उड़ीसा तट के पास यात्रियों से भरा स्टीमर डूब गया जिसमें 732 लोग सवार थे. इधर, 1985 में बांग्‍लादेश में आए प्रलयकारी तूफान ने करीब 10 हजार लोगों की जान ले ली. वहीं 2008 में अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने मंगल ग्रह पर अपना रोबोट उतरा. आइये जानते हैं इतिहास से जुड़ी अन्य घटनाएं…

आज का इतिहास

  • 1611: मुगल शासक जहांगीर ने मेहरून्निसा यानी नूरजहां से निकाह किया.

  • 1877: सर जॉन लारेंस उड़ीसा तट के पास डूबा यात्रियों से भरा स्टीमर. कुल 732 लोग थे सवार.

  • 1961: अमेरिका के राष्ट्रपति जॉन एफ़ केनेडी द्वारा देश अंतरिक्ष अभियान के लिए लाखों डॉलर की राशि को मिली मंजूरी. 1970 तक उन्होंने अमेरिका को चांद पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा.

  • 1963: 32 देशों ने अफ़्रीकी संघ का गठन किया. इसका मकसद था अफ्रीकी देशों का एकजुट करना .

  • 1985: बांग्‍लादेश में आया प्रलयकारी तूफान, 10 हजार लोगों की गयी जान.

  • 1991: 14 हजार यहूदियों को इस्राइल ने इथियोपिया से निकाला.

  • 1998: यूरोपीय संघ के सदस्य देश भारत पर परमाणु परीक्षणों के कारण प्रतिबंध न लगाने के लिए सहमत हुए.

  • 2003: चिली ने पहली बार विश्व कप टेनिस का ख़िताब जीता.

Also Read: Weather Today, 25 May 2021: अति भीषण रूप में तब्दील हुआ Cyclone Yaas, बंगाल में तबाही वाली बारिश शुरू, झारखंड, ओडिशा में भी आसार, जानें बिहार, UP, दिल्ली का हाल

  • 2008: अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने मंगल ग्रह पर उतरा रोबोट.

  • 2011: सबसे लंबे समय तक प्रसारित हुए द ओपरा विनफ्रे शो की अंतिम कड़ी का प्रसारण. जिसके बाद ओपरा अमेरिका के सबसे रईस और प्रभावी शख्सियत बन गए.

  • 2013: जापान के 80 वर्षीय युइशिरो मिडरा ने एवरेस्ट पर चढ़ने का रिकार्ड अपने नाम किया. उन्होंने यह कारनामा सबसे अधिक उम्र में कर दिखाया.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें