Loading election data...

History Today: बॉलीवुड अभिनेता Arjun Kapoor का जन्मदिवस आज, जानें देश समेत दुनियाभर के लिए 26 June क्यों है खास, क्या है आज का इतिहास

Aaj Ka Itihas, History Today, 26 June 2021: बॉलिवुड अभिनेता अर्जुन कपूर का जन्म आज ही के दिन 26 जून 1985 को हुआ. वे मशहुर फिल्म निर्माता बोनी कपूर और मोना शौरी कपूर के बेटे है और जान्हवी कपूर के सौतेले भाई भी है. साल 2012 में आए इश्कजादे मूवी के साथ इन्होंने अपने करियर की शुरूआत की. इधर, मशहूर फिल्‍म निर्माता यश जौहर क‍ा आज ही 2004 में निधन हुआ था. पहला टूथ ब्रश का निर्माण चीन ने आज ही 1498 में किया था. आइये जानते हैं आज के इतिहास से जुड़ी खास बातें...

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2021 8:19 AM

Aaj Ka Itihas, History Today, 25 June 2021: बॉलिवुड अभिनेता अर्जुन कपूर का जन्म आज ही के दिन 26 जून 1985 को हुआ. वे मशहुर फिल्म निर्माता बोनी कपूर और मोना शौरी कपूर के बेटे है और जान्हवी कपूर के सौतेले भाई भी है. साल 2012 में आए इश्कजादे मूवी के साथ इन्होंने अपने करियर की शुरूआत की. इधर, मशहूर फिल्‍म निर्माता यश जौहर क‍ा आज ही 2004 में निधन हुआ था. पहला टूथ ब्रश का निर्माण चीन ने आज ही 1498 में किया था. आइये जानते हैं आज के इतिहास से जुड़ी खास बातें…

आज का इतिहास

  • 1498: पहला टूथ ब्रश चीन में आज ही बनाया गया था. चीन के राजा ने आधुनिक टूथ ब्रश के पहले मॉडल को पेटेंट करवाया था.

  • 1714: व्यापार एवं शांति समझौते पर स्पेन और नीदरलैंड ने हस्ताक्षर किया.

  • 1945: 50 देशों ने संयुक्त राष्ट्र घोषणा पत्र पर सैन फ्रांसिस्को में हस्ताक्षर किया था.

  • 1949: पहली बार बेल्जियम के संसदीय चुनाव में महिलाओं को मतदान का अधिकार मिला था.

  • 1976: जनता के लिए कनाडा के टोरंटो में स्थित सीएन टॉवर को खोल दिया गया था. उस समय दुनिया की सबसे ऊंची इमारत यही थी. जिसकी ऊंचाई 1,815 फुट थी.

  • 1982: बम्बई में एयर इंडिया का पहला बोईंग विमान ‘गौरीशंकर’ दुर्घटनाग्रस्त हुआ.

  • 2000: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल की पूर्ण सदस्यता बांग्लादेश को भी दी गयी.

  • 2004: पाक प्रधानमंत्री जफरूल्लाह खान जमाली ने इस्तीफा दे दिया था.

  • 2004: यश जौहर मशहूर फिल्‍म निर्माता क‍ा आज ही निधन हुआ था.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version