26 May History, Aaj Ka Itihas, 26 May Ko Kya Hua Tha: आज साल 2021 का 146वां और मई महीने का 26वां दिन है. 26 मई का इतिहास अपने आप में खास है. दरअसल, वर्ष 2014 में आज ही के दिन नरेन्द्र मोदी देश के 15वें प्रधानमंत्री बने. उन्होंने लगातार दूसरी बार 2019 में पद संभाला. आपको बता दें कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू बने थे. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज है एक अनोखा रिकॉर्ड. आइये जानते हैं इतिहास की अन्य घटनाओं के बारे में…
-
1739: अफगानिस्तान एक समय हुआ करता था भारत का हिस्सा. लेकिन, ईरान के नादिर शाह के साथ मिलकर मुगल सम्राट मोहम्मद शाह के हुए एक समझौते ने इसे भारती साम्राज्य से अलग कर दिया.
-
1822: नार्वे के एक गिरजाघर में आग लगने से 122 लोगों की मौत हो गई थी.
-
1926: लेबनान ने पहली बार आज ही संविधान अपनाया था.
-
1957: जनता बीमा पॉलिसी की शुरुआत आज ही मुंबई में हुई थी.
-
1969: आज पृथ्वी पर लौट कर आए थे अपोलो 10 के अंतरिक्ष यात्री.
-
1973: बहरीन ने भी आज अपना संविधान अपनाया था.
-
1983: जापान में आया था 7.7 तीव्रता वाला भूकंप, 104 लोगों ने गंवाई जान.
-
1987: तमिल विद्रोहियों के खिलाफ श्रीलंका ने जाफना में अभियान छेड़ा. 1991: एक विमान हादसे में थाईलैंड के बैंकॉक में 223 लोगों की मौत हुई.
-
1999: भारत, जर्मनी और दक्षिण कोरिया के तीन उपग्रहों को इसरो ने सफलतापूर्वक अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित किया था.
-
1999: सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका के खिलाफ हुए एक दिवसीय मैच के दौरान 318 रन की भागीदारी का विश्व रिकार्ड बनाया.
-
2000: हिज्बुल्लाह ने उनके लड़ाके के दक्षिणी लेबनान से जाने की घोषणा की.
-
2014: आज ही के दिन देश के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी ने शपथ ली.
Posted By: Sumit Kumar Verma