Aaj Ka Itihas, 3 July 2021: पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह, कॉमेडियन भारती सिंह, झांसी की रानी से प्रसिद्ध हुई अभिनेत्री कृतिका सेंगर का जन्मदिवस आज

Aaj Ka Itihas, History Today, 3 July 2021: भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूप खेल चुके हरभजन सिंह का जन्मदिवस आज है. वे 40 वर्ष के हो गए है. कॉमेडियन भारती सिंह 36 वर्ष की और कसौटी जिंदगी की, झांसी की रानी, पुनर्विवाह जैसे टीवी कार्यक्रमों से प्रसिद्ध हुई अभिनेत्री कृतिका सेंगर 34वां जन्मदिन आज है. इन सबके अलावा आज ही के दिन 1996 में हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता राजकुमार का निधन हुआ था. आइये जानते हैं देश-दुनिया से जुड़ी अन्य इतिहास की खास बातें...

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2021 6:01 AM

Aaj Ka Itihas, History Today, 3 July 2021: भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूप खेल चुके हरभजन सिंह का जन्मदिवस आज है. वे 40 वर्ष के हो गए है. कॉमेडियन भारती सिंह 36 वर्ष की और कसौटी जिंदगी की, झांसी की रानी, पुनर्विवाह जैसे टीवी कार्यक्रमों से प्रसिद्ध हुई अभिनेत्री कृतिका सेंगर 34वां जन्मदिन आज है. इन सबके अलावा आज ही के दिन 1996 में हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता राजकुमार का निधन हुआ था. आइये जानते हैं देश-दुनिया से जुड़ी अन्य इतिहास की खास बातें…

आज का इतिहास, 03 जुलाई 2021

  • 1661: ब्रिटिश राजा चार्ल्स द्वितीय को पुर्तगाल ने बॉम्बे उपहार में दे दिया.

  • 1720: शांति समझौते पर डेनमार्क और स्वीडन ने हस्ताक्षर किए.

  • 1760: दिल्ली पर मराठा सेना ने कब्जा किया.

  • 1778: ऑस्ट्रिया के विरुद्ध युद्ध की घोषणा प्रशा ने की.

  • 1876: तुर्की के खिलाफ युद्ध का ऐलान मांटनीग्रो ने किया.

  • 1883 : प्राग में महान लेखक फ्रांज काफ्का का जन्म.

  • 1884: अपना पहला स्टॉक इंडेक्स स्टॉक एक्सचेंज डाउ जोंस ने जारी.

  • 1908: बाल गंगाधर तिलक को ब्रिटिश सरकार ने गिरफ्तार किया.

  • 1941: अडूर गोपालकृष्णन भारतीय सिने के प्रतिभा का जन्म आज हुआ.

  • 1947: मार्शल योजना में भाग लेने से सोवियत संघ ने मना कर दिया.

  • 1951: रिचर्ड हैडली न्यूजीलैंड के महान तेज गेंदबाज का जन्म हुआ.

  • 1962: टॉम हैंक्स अमेरिकी अभिनेता का जन्म हुआ.

  • 1971: जूलियन असांजे विकीलीक्स के संस्थापक का जन्म आज ही हुआ.

  • 1980: भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूप को खेल चुके हरभजन सिंह का जन्मदिवस आज ही के दिन साल 1980 में हुआ था. वे 40 वर्ष के हो गए है.

Also Read: Weather Today, 3 July 2021: पूर्वी, मध्य और दक्षिण भारत में मानसून पकड़ेगा जोर, आज दिल्ली में हल्की तो UP, झारखंड, बिहार, बंगाल में भारी बारिश की संभावना

  • 1984: कॉमेडियन भारती सिंह कई कॉमेडी शो में काम कर चुकी हैं और विभिन्न अवार्ड शो में होस्टिंग भी. आज ही के दिन उनका जन्म हुआ था. वे 36 वर्ष की हो गयीं है.

  • 1986: कसौटी जिंदगी की, झांसी की रानी, पुनर्विवाह और कसम तेरे प्यार की जैसे टीवी कार्यक्रमों से अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री कृतिका सेंगर का आज 34वां जन्मदिन है.

  • 1996: हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता राजकुमार का निधन हुआ.

  • 2018: मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक गिरफ्तार हुए.

Also Read: Rashifal, Panchang, 3 July 2021: एकादशी से पहले देखें इस शनिवार का राशिफल, पंचांग, जानें मेष से मीन तक के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version