Aaj Ka Itihas, 3 June: इनके ऐलान के बाद आज ही हुआ था भारत का बंटवारा, पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की सड़क हादसे में गयी जान
Aaj Ka Itihas, History Today, 3 June, Desh Ka Batwara, Partition Of India, Gopinath Munde Death Date: आज साल 2021 का 154वां और छठे महीने का तीसरा दिन है. यह दिन देश के लिए काला दिवस से कम नहीं. 1947 में आज ही के दिन ब्रिटिश राज के दौरान भारत के अंतिम वायसरॉय लॉर्ड माउंटबेटन ने भारत के बंटवारे का ऐलान कर दिया था. जिससे देश का इतिहास ही नहीं बल्कि भूगोल भी बदल गया. इधर, 2014 में आज ही के दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे का सड़क हादसे में निधन हो गया.
Aaj Ka Itihas, History Today, 3 June, Desh Ka Batwara, Partition Of India, Gopinath Munde Death Date: आज साल 2021 का 154वां और छठे महीने का तीसरा दिन है. यह दिन देश के लिए काला दिवस से कम नहीं. 1947 में आज ही के दिन ब्रिटिश राज के दौरान भारत के अंतिम वायसरॉय लॉर्ड माउंटबेटन ने भारत के बंटवारे का ऐलान कर दिया था. जिससे देश का इतिहास ही नहीं बल्कि भूगोल भी बदल गया. इधर, 2014 में आज ही के दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे का सड़क हादसे में निधन हो गया.
आपको बता दें कि भारत के बंटवारे की खबर सुनते ही देश सुलग उठा था. जगह-जगह दंगे शुरू हो गए. जिसे केंद्र में बैठी कांग्रेस की अंतरिम सरकार भी काबू नहीं कर पा रही थी.
आज का इतिहास
-
1867: भारत के प्रसिद्ध राजनेता, शिक्षाविद, समाज सुधारक और लेखक हरविलास शारदा का आज ही हुआ जन्म.
-
1901: ज्ञानपीठ पुरस्कार के पहले विजेता व महाकवि जी शंकर कुरूप का जन्म भी आज ही हुआ.
-
1915: रविंद्रनाथ टैगोर को ब्रिटिश सरकार ने नाइटहुड की उपाधि दी.
-
1918: इन्दौर में महात्मा गांधी की अध्यक्षता में ‘हिन्दी साहित्य सम्मेलन’ आयोजित किया गया.
-
1924: पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे एम करुणानिधि का जन्म आज के दिन हुआ था.
-
1930: पूर्व रक्षा मंत्री और भारत में ऐतिहासिक रेल हड़ताल कराने वाले जॉर्ज फर्नांडिस का जन्म आज के दिन हुआ.
-
1943: राहत और पुनर्वास प्रशासन की स्थापना संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा की गयी.
-
1947: भारत के आखिरी वायसरॉय लॉर्ड माउंटबेटन ने ब्रिटिश राज में ने देश के बंटवारे का ऐलान किया.
-
1959: सेल्फ गवर्निंग स्टेट घोषित किया गया सिंगापुर.
-
1972: तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश के पहले आधुनिक युद्धक पोत नीलगिरी को देश की समर्पित किया.
-
1974: स्वतंत्रता सेनानी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कृष्ण बल्लभ सहाय का निधन हुआ था.
-
1985: पांच दिन का कार्य दिवस सप्ताह भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया.
-
1999: क्रिसटोफ़र काकरैल जो हावरक्राफ़्ट विमानों के अविष्कारक थे उनका निधन हुआ.
-
2005: भारत की दावेदारी का समर्थन फ्रांस ने सुरक्षा परिषद में दोहराया.
-
2014: सड़क हादसे में पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे का निधन हुआ.
Posted By: Sumit Kumar Verma