15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aaj Ka Itihas, 5 July: स्वर्गीय रामविलास पासवान, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु और बॉलीवुड गायक जावेद अली का जन्मदिवस आज, जानें इतिहास से जुड़ी अन्य खास बातें

Aaj Ka Itihas, History Today, 5 July: आज बॉलीवुड गायक जावेद अली 38 वर्ष के हो गए. उनका जन्म 1982 में हुआ. भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु आज 25 वर्ष की हो गयी. उन्होंने अपने करियर में कई टूर्नामेंट में जीते. वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष रह चुके स्वर्गीय रामविलास पासवान का जन्मदिवस भी आज ही है. बिहार की राजनीति में सक्रिय रहने वाले पासवान, मोदी मंत्रालयों में पहले और दूसरे कार्यकाल में उपभोक्ता मामलों के कैबिनेट मंत्री रहे. इसके अलावा नौ बार लोकसभा सदस्य और राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं. वर्ष 2020, 8 अक्टूबर को इनका निधन हुआ.

Aaj Ka Itihas, History Today, 5 July: आज बॉलीवुड गायक जावेद अली 38 वर्ष के हो गए. उनका जन्म 1982 में हुआ. भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु आज 25 वर्ष की हो गयी. उन्होंने अपने करियर में कई टूर्नामेंट में जीते. वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष रह चुके स्वर्गीय रामविलास पासवान का जन्मदिवस भी आज ही है. बिहार की राजनीति में सक्रिय रहने वाले पासवान, मोदी मंत्रालयों में पहले और दूसरे कार्यकाल में उपभोक्ता मामलों के कैबिनेट मंत्री रहे. इसके अलावा नौ बार लोकसभा सदस्य और राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं. वर्ष 2020, 8 अक्टूबर को इनका निधन हुआ.

आज का इतिहास, 5 जुलाई

  • 1658: अपने बड़े भाई मुराद बख्श को मुगल शासक औरंगजेब ने बंदी बना लिया.

  • 1811: स्पेन के शासन से वेनेजुएला के सात प्रांतों ने स्वतंत्रता की घोषणा की.

  • 1922: पहली बार नीदरलैंड में आम चुनाव हुए.

  • 1935: अमेरिका के नेशनल लेबर रिलेशंस कानून पर फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट ने हस्ताक्षर किए.

  • 1946: लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष रह चुके स्वर्गीय रामविलास पासवान का जन्मदिवस आज है. बिहार की राजनीति में सक्रिय रहने वाले पासवान, मोदी मंत्रालयों में पहले और दूसरे कार्यकाल में उपभोक्ता मामलों के कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. इसके अलावा वे नौ बार लोकसभा सदस्य और राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं. इनका जन्म खगड़िया में आज ही के दिन 1946 में हुआ और देहांत 8 अक्टूबर 2020 को फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट, ओखला रोड, नई दिल्ली में हुआ. फिलहाल, इनकी स्थापित की हुई पार्टी लोजपा इनके बेटे चिराग पासवान संभाल रहे है.

  • 1947: ब्रिटेश संसद में भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 को पेश किया. जिसे ब्रिटिश राजशाही की मंजूरी 18 जुलाई को मिली.

  • 1950: इस्राइल में नये कानून के तहत सभी यहूदियों को रहने की अनुमति मिली.

  • 1954: अपने पहले टीवी समाचार बुलेटिन का बीबीसी ने प्रसारण किया.

  • 1959: इंडोनेशिया में संविधान अपनाया गया.

  • 1960: मंगोलिया ने अपना संविधान अपनाया.

  • 1962: 132 साल के फ्रांसीसी शासन से अल्जीरिया आजाद हुआ.

  • 1968: सोवियत रूस से पहली पनडुब्बी भारत पहुंची.

  • 1977: पाकिस्तानी सेना ने जनरल मोहम्मद जिया उल-हक के नेतृत्व में तख्ता पलट कर देश के शासन पर कब्जा कर लिया.

  • 1982: बॉलीवुड गायक जावेद अली आज 38 वर्ष के हो गए. उनका जन्म 5 जुलाई 1982 में हुआ था.

  • 1994: ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन की स्थापना जेफ बेजोस ने की.

  • 1995: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु आज 25 वर्ष की हो गयी. उन्होंने अपने करियर के दौरान ओलंपिक सहित कई टूर्नामेंट में भाग लिय. 2019 के विश्व चैंपियनशिप में उन्हें स्वर्ण भी मिला.

  • 1998: टैंक भेदी प्रक्षेपास्त्र ‘नाग’ का सफल परीक्षण हुआ.

  • 1998: डाल्फिन सिटी का महाबलीपुरम में उद्घाटन.

  • 2013: इराक की राजधानी बगदाद की मस्जिद पर हुआ बम हमला, 15 लोगों की गयी जान.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें