20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aaj Ka Itihas, 5 June: पंजाब के स्वर्ण मंदिर में भारतीय सेना ने चलाया Operation Bluestar, इंदिरा गांधी को जान गंवाकर चुकानी पड़ी कीमत, सिख अंगरक्षक ने उतारा मौत के घाट

Aaj Ka Itihas, History Today, 5 June: आज साल 2021 का 156वां और छठे महीने का पांचवां दिन है. आज के दिन ही भारतीय सेना ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर परिसर में प्रवेश की थी. इस अभियान का नाम आपरेशन ब्लू स्टार दिया गया था. ऐसा माना जाता है कि वे उग्रवाद के दंश झेल रहे पंजाब को छुटकारा दिलाना चाहती थीं. ऐसे में स्वर्ण मंदिर को उग्रवादियों से मुक्त करने के लिए यह अभियान चलाया गया. हालांकि, सिख समुदाय ने इसे हरमंदिर साहिब की बेअदबी माना. जिसकी कीमत इंदिरा गांधी को जान गंवाकर चुकानी पड़ी. उन्हीं के सिख अंगरक्षक ने उनकी मार दिया.

Aaj Ka Itihas, History Today, 5 June: आज साल 2021 का 156वां और छठे महीने का पांचवां दिन है. आज के दिन ही भारतीय सेना ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर परिसर में प्रवेश की थी. इस अभियान का नाम आपरेशन ब्लू स्टार दिया गया था. ऐसा माना जाता है कि वे उग्रवाद के दंश झेल रहे पंजाब को छुटकारा दिलाना चाहती थीं. ऐसे में स्वर्ण मंदिर को उग्रवादियों से मुक्त करने के लिए यह अभियान चलाया गया. हालांकि, सिख समुदाय ने इसे हरमंदिर साहिब की बेअदबी माना. जिसकी कीमत इंदिरा गांधी को जान गंवाकर चुकानी पड़ी. उन्हीं के सिख अंगरक्षक ने उनकी मार दिया.

आज का इतिहास

  • 1659: मुगल शासक औरंगजेब दिल्ली की गद्दी पर आधिकारिक रूप से बैठा.

  • 1944: मित्र सेनाओं के कब्जे में हुआ रोम. जर्मनी, इटली और जापान की नाज़ी तिकड़ी वाले देशों की राजधानियों में से द्वितीय विश्व युद्ध में मित्र सेनाओं के कब्ज़े में आने वाला पहला शहर बना था रोम.

  • 1953: आज ही के दिन डेनमार्क में नया संविधान लागू हुआ.

  • 1967: मिस्र पर हमला कर करीब चार सौ लड़ाकू विमान को इजरायल ने नष्ट कर दिया.

  • 1968: मशहूर अमरीकी सांसद रॉबर्ट कैनडी पर अमरीका के शहर लॉस एंजेलस के एक होटल में जानलेवा हमला हुआ. वह फलस्तीनी था. हमलावर को पकड़ कर उम्रकैद की सजा सुनाई गई.

  • 1984: पंजाब के अमृतसर स्वर्ण मन्दिर में ऑपरेशन ब्लू-स्टार को भारतीय सेना ने अंजाम दिया.

  • 1990: नोबेल शांति पुरस्कार से सोवियत संघ के आखिरी राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचोव को सम्मानित किया गया.

  • 2013: देश की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी लाखों लोगों के फोन रिकॉर्ड जुटा रही ऐसा खुलासा अमेरिकी जासूस स्‍नोडेन ने किया.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें