20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aaj Ka Itihas, 10 June: भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली बार आज ही अंग्रेजों को लॉर्ड्स में दी शिकस्त, Fighter Plane MIG का देश में उत्पादन शुरू

Aaj Ka Itihas, History Today, 10 June: आज साल 2021 का 161वां और छठे महीने का दसवां दिन है. 1966 में आज से ही महाराष्ट्र के नासिक जिले से भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान ‘मिग' का उत्पादन शुरु हुआ था. इधर, 1986 में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर लॉर्ड्स में पहली टेस्ट जीत दर्ज की थी. इस मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 294 रन तो भारत ने 341 रन बनाए. इसके बाद इंग्‍लैंड दूसरी पारी में 180 रन पर सिमटा और भारत ने 5 विकेट खोकर 136 रन का लक्ष्‍य हासिल कर लिया. आइये देखते इतिहास में और क्या है खास...

Aaj Ka Itihas, History Today, 10 June: आज साल 2021 का 161वां और छठे महीने का दसवां दिन है. 1966 में आज से ही महाराष्ट्र के नासिक जिले से भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान ‘मिग’ का उत्पादन शुरु हुआ था. इधर, 1986 में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर लॉर्ड्स में पहली टेस्ट जीत दर्ज की थी. इस मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 294 रन तो भारत ने 341 रन बनाए. इसके बाद इंग्‍लैंड दूसरी पारी में 180 रन पर सिमटा और भारत ने 5 विकेट खोकर 136 रन का लक्ष्‍य हासिल कर लिया. आइये देखते इतिहास में और क्या है खास…

आज का इतिहास

  • 1246: दिल्ली का शासक बना नसीरुद्दीन मुहम्मद शाह प्रथम. इससे पहले यहां के सुलतान अलाउद्दीन मसूद शाह को निर्वासित कर दिया था.

  • 1829: ब्रिटेन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी और आक्सफोर्ड के बीच पहली बोट रेस शुरू.

  • 1848: पहला टेलीग्राफ लिंक न्यूयॉर्क और शिकागो के बीच शुरू.

  • 1931: पूर्वी ग्रीनलैंड पर नार्वे ने किया कब्जा.

  • 1934: रोमानिया और सोवियत संघ आपस में राजनयिक संबंध दोबारा स्थापित किए.

  • 1940: द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इटली ने फ्रांस और ब्रिटेन के खिलाफ लड़ाई का ऐलान किया.

  • 1946: इटली से राजशाही खत्म होने के बाद गणतांत्रिक राष्ट्र बना .

  • 1966: महाराष्ट्र के नासिक जिले से भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान ‘मिग’ का उत्पादन शुरु किया गया.

  • 1967: इज़राइल ने अरब युद्ध को समाप्त कर दिया. इस दौरान उसने संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव पर युद्ध विराम को स्वीकार किया. आपको बता दें कि इज़राइल ने ईसाइयों, यहूदियों और मुसलमानों के लिए पवित्र माने जाने वाले येरूशलम पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया था.

  • 1971: चीन के 21 साल के व्यापार प्रतिबंध को अमेरिका ने समाप्त कर दिया.

  • 1972: पूर्ण वातानुकुलित पोत हर्षवर्धन का मुबई के मडगांव बन्दरगाह से जलावतरण.

  • 1986: इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर भारत ने लॉर्ड्स में पहली टेस्ट जीत दर्ज की.

  • 1999: कोसोवो प्रांत पर पिछले 79 दिन से की जा रही बमबारी का नाटो ने रोकने का ऐलान किया. देश से सैनिकों की वापसी भी शुरू की गई.

  • 2002: विश्व की दूसरी सबसे ऊंची चोटी का नाम बदलकर पाकिस्तान ने ‘शाहगौरी’ किया.

  • 2003: मंगलयान रोवर नासा ने किया लॉन्च.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें