17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aaj Ka Itihas, 4 June: चीन में सेना ने निहत्थे युवा प्रदर्शनकारियों पर की बर्बरता, आज ही जापानी एजेंट ने चीनी राष्ट्रपति की थी हत्या, जानें भारतीय इतिहास में क्या है खास

Aaj Ka Itihas, History Today, 4 June: आज साल 2021 का 155वां और छठे महीने का चौथा दिन है. 1989 चीन की राजधानी बीजिंग में थ्येनआनमन चौक पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे नागरिकों पर सैन्य कार्रवाई की दी गई. उन निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर पहले बंदूक फिर टैंक से हमला करवाया. जिसे थ्येनआनमन स्क्वायर नरसंहार के नाम से जाना जाता है. इधर, इससे पहले जापानी एजेंट ने 1928 में चीन के राष्ट्रपति हांग जोलिन की हत्या कर दी थी. आइये जानते हैं आज के इतिहास में और क्या है खास...

Aaj Ka Itihas, History Today, 4 June: आज साल 2021 का 155वां और छठे महीने का चौथा दिन है. 1989 चीन की राजधानी बीजिंग में थ्येनआनमन चौक पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे नागरिकों पर सैन्य कार्रवाई की दी गई. उन निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर पहले बंदूक फिर टैंक से हमला करवाया. जिसे थ्येनआनमन स्क्वायर नरसंहार के नाम से जाना जाता है. इधर, इससे पहले जापानी एजेंट ने 1928 में चीन के राष्ट्रपति हांग जोलिन की हत्या कर दी थी. आइये जानते हैं आज के इतिहास में और क्या है खास…

आज का इतिहास

  • 1896: अमेरिका के डेट्रॉइट शहर में हेनरी फोर्ड ने अपना पहला मॉडल परीक्षण के लिए उतारा.

  • 1919: कोस्टारिका पर अमेरिकी नौसेना ने हमला किया.

  • 1928: जापानी एजेंट ने चीन के राष्ट्रपति हांग जोलिन की हत्या की.

  • 1929: पहली रंगीन फिल्म का नमूना जॉर्ज ईस्टमेन ने पेश किया.

  • 1936 : बंदिनी, सुजाता, अनाड़ी सहित कई फिल्मों में काम करने वाली हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री नूतन का जन्म.

  • 1940: जर्मनी की सेना द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान फ्रांस की राजधानी पेरिस में प्रवेश किया.

  • 1944: द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अमेरिकी सेना रोम में प्रवेश किया.

  • 1958 : गढ़वाल पर्वत श्रृंखला में स्थित 7011 मीटर ऊंचे त्रिशूल पर्वत शिखर को तीन सदस्यीय पर्वतारोही दल ने फतह किया.

  • 1959: सी राजगोपालाचारी ने स्वतंत्र पार्टी बनाया.

  • 1964: मालदीव द्वारा संविधान का निर्माण किया गया.

  • 1970: टोंगा ब्रिटेन से अलग होकर एक स्वतंत्र देश बना.

  • 1975: अमेरिकी अभिनेत्री एंजेलिना जोली का जन्म आज ही हुआ था.

  • 1982: दक्षिण लेबनान पर इस्राइल ने हमला किया.

  • 1989: चीन की राजधानी बीजिंग में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे नागरिकों पर सैन्य कार्रवाई की गई.

  • 1991: द्वितीय विश्व युद्ध के पश्चात यूरोपीय देश अल्बानिया में पहली गैर साम्यवादी सरकार बनी.

  • 1997: 2डी अंतरिक्ष की कक्षा में पहुंचा दूरसंचार उपग्रह.

  • 2001: अस्पताल में नेपाल नरेश दीपेन्द्र का निधन हुआ. जिसके बाद वीर बिक्रम शाह ने सम्राट का पद संभाला.

  • 2003: 18 वर्षीय सुंदरी एमीलिया वेगा जो डोमिनिक गणराज्य की थी वे मिस यूनिवर्स बनीं.

  • 2006: यूगोस्लाविया के पूर्व गणराज्य मोंटेनेग्रो ने आजादी की घोषणा कर दी.

  • 2015: घाना में एक पेट्रोल पंप पर लगी आग लगने से करीब 200 से अधिक लोगों की जान चली गयी.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें