Aaj Ka Mausam: चक्रवात सक्रिय, अगले 48 घंटे 7 राज्यों में भयंकर बारिश-तूफान का हाई अलर्ट
Aaj Ka Mausam: भारतीय मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे देश के कई राज्यों में भारी से भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.
Aaj Ka Mausam: देश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ले ली है. उत्तर भारत में अभी भी सर्दी का असर देखने को मिल रहा है, जहां न्यूनतम तापमान अब भी 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है. वहीं, पूर्वी भारत के कुछ राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में इस सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा. उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कोहरा पड़ सकता है, जबकि राजस्थान में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. आने वाले कुछ दिनों में उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के हिस्सों में भी तापमान में हल्का इजाफा होने की संभावना है.
चक्रवात सक्रिय (Cyclone Active)
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी अफगानिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय है. इसके अलावा, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और इसके नजदीकी इलाकों में एक चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) बना हुआ है. वहीं, पूर्वोत्तर बांग्लादेश में भी चक्रवाती हवाओं का प्रभाव देखा जा रहा है. इन मौसमी बदलावों के चलते देश के कई हिस्सों में मौसम प्रभावित हो सकता है. रविवार को जम्मू-कश्मीर और सिक्किम में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई, जबकि बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहा. पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई है, जिससे ठंड में थोड़ी राहत मिली है.
दिल्ली का मौसम (Delhi weather)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम थोड़ा गर्म होने लगा है. दिन में खिली धूप के चलते अधिकतम तापमान औसत से अधिक दर्ज किया गया. रविवार को अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक था. दूसरी ओर, न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से 2 डिग्री कम था. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों तक दिल्ली में इसी तरह का मौसम बना रहेगा. फिलहाल मौसम में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है, लेकिन आने वाले दिनों में तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो सकती है.
यूपी में मौसम रहेगा शुष्क (UP Weather)
उत्तर प्रदेश में भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि, अगले दो दिनों में ठंड में हल्की कमी दर्ज की जा सकती है. रविवार को राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्के कोहरे की संभावना जताई गई है. 12 से 15 फरवरी के बीच राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जिससे ठंड धीरे-धीरे कम हो सकती है.
पूर्वोत्तर और पूर्वी राज्यों में बारिश के आसार (Aaj Ka Mausam)
स्काईमेट वेदर के अनुसार, देश के कुछ हिस्सों में बारिश देखने को मिल सकती है. पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. इसके अलावा, असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बारिश हो सकती है. 11 और 12 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की तीव्रता बढ़ने की संभावना जताई गई है. कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है, जिससे मौसम में ठंडक बढ़ेगी.
कुल मिलाकर, देशभर में मौसम अलग-अलग रूप ले रहा है. जहां उत्तर भारत में ठंड अभी बनी हुई है, वहीं पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश के कारण तापमान में बदलाव आ सकता है. दिल्ली और उत्तर प्रदेश में मौसम फिलहाल शुष्क रहेगा, जबकि राजस्थान में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में हल्का बदलाव संभव है, लेकिन किसी बड़े परिवर्तन की संभावना कम है.
इसे भी पढ़ें: आज स्कूल-बैंक और मांस-शराब की दुकानें बंंद, जानें कारण