14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aaj Ka Mausam: दिल्ली-यूपी-हिमाचल-उत्तराखंड समेत 20 राज्यों में IMD का Rain अलर्ट

Aaj Ka Mausam: भारतीय मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत 20 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Aaj Ka Mausam: शनिवार देर रात दिल्ली के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई, जिससे उमस भरी गर्मी से जूझ रहे लोगों को कुछ राहत मिली. हालांकि, पिछले दो दिनों से तापमान में वृद्धि हुई थी, जिससे दिल्लीवासियों को असहज मौसम का सामना करना पड़ा. मध्यप्रदेश में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. वहीं, मौसम विभाग ने मुंबई, राजस्थान, और गुजरात में भी भारी बारिश की चेतावनी दी है.

Also Read: Videos Viral: कुत्ते को लगा मालकिन होने वाली है बेहोश, फिर किया ऐसा काम, वीडियो हुआ वायरल 

दिल्ली मौसम (Delhi weather)

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिनकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. सोमवार को भी इसी तरह के मौसम की संभावना है. मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे इन दिनों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Also Read: Viral: जमीन के नीचे से मिला 100 साल पुराना प्रेम पत्र, अंदर लिखा था- क्या तुम मुझसे मिलने की…  

यूपी का मौसम (UP Ka Mausam)

शनिवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, अगले दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. रविवार को तेज हवाएं चलेंगी और दिनभर रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना है. इनमें महोबा, झांसी, सहारनपुर, मुरादाबाद, ललितपुर, मुजफ्फरनगर, औरैया, जालौन, बिजनौर, रामपुर, बरेली, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर शामिल हैं.

Also Read: Mann Ki Baat: आज 113वीं बार PM Modi ने की मन की बात, जानें क्या कहा?

इसके साथ ही लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, उन्नाव, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, हमीरपुर, आगरा, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा), इटावा में भी भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा गोंडा, बस्ती, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, पीलीभीत, श्रावस्ती, मऊ, बरेली, और सुल्तानपुर में भी तेज बारिश के आसार बने हुए हैं.

Also Read: Election: कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के साथ क्या गठबंधन करेंगी महबूबा मुफ्ती? रखी शर्त, बीजेपी के साथ जाने पर बोलीं…

हिमाचल प्रदेश मौसम (Himachal Pradesh Weather)

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी किया है. 25 और 26 अगस्त को राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा, जबकि कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. 27 और 28 अगस्त को राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

Also Read: Election: कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के साथ क्या गठबंधन करेंगी महबूबा मुफ्ती? रखी शर्त, बीजेपी के साथ जाने पर बोलीं…

उत्तराखंड मौसम (Uttarakhand Weather)

उत्तराखंड में अगले दो दिनों तक भारी बारिश से कुछ राहत मिलने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, कुछ स्थानों पर एक-दो बार तेज बारिश हो सकती है, जबकि अन्य क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहने की संभावना है.

Also Read: Muslim: क्या आपको पता है भारत के किन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी? चौथे नंबर पर UP तो पहले पर कौन?   

देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट (Weather Today)

अगले 24 घंटों के दौरान मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल के गंगीय क्षेत्र, दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. तटीय कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्सों, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.

Also Read: America ने India को पनडुब्बी रोधी युद्ध सामग्री बेचने की मंजूरी दी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें