Weather Update Today: बारिश और बर्फबारी बढ़ाएगी टेंशन! IMD ने जारी किया अलर्ट, चलेंगी तेज हवाएं
Weather Update Today: दिल्ली सहित उत्तर पश्चिमी भारत में अगले सप्ताह हल्की से मध्यम बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है. जानें अगले सप्ताह कैसा रहने वाला है आपके इलाके का मौसम
देश के कई राज्यों में इस वक्त ठंड का दौर जारी है. इस बीच मौसम विभाग का अलर्ट आया है. दिल्ली सहित उत्तर पश्चिमी भारत में अगले सप्ताह हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. यही नहीं इन इलाकों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ ओलावृष्टि होने का अनुमान भी है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को आने वाले दिनों के वेदर के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 21 जनवरी से 25 जनवरी तक उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित कर सकता है. इसके प्रभाव से, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 21 जनवरी के शुरुआती घंटों में बारिश या हिमपात शुरू होने और 23-24 जनवरी को चरम गतिविधि के साथ 25 जनवरी तक इसके जारी रहने की संभावना है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अपने अलर्ट में कहा है कि 23 और 24 जनवरी को जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि 23-24 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. दिल्ली में इस सर्दी के मौसम में अब तक कोई बारिश दर्ज नहीं की गयी है. मौसम विभाग की मानें तो नवंबर और दिसंबर में मजबूत पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश नहीं देखने को मिली है.
कश्मीर में मौसम शुष्क रहने के कारण न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया और मौसम विभाग ने इस सप्ताह के मध्य से बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान जताया है.
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में अगले सप्ताह बारिश होने की संभावना है. आगामी दिनों में दो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में मौसम में बदलाव होने व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. 19 जनवरी से शीतलहर व पाला से राहत मिलने की प्रबल संभावना है.