21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aaj Ka Mausam: बिजली-बारिश और तेज हवा,  फिर करवट ले रहा मौसम, IMD का अलर्ट

Aaj Ka Mausam: उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक बार फिर कई राज्यों में बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 6 फरवरी का मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा.

Aaj Ka Mausam: पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक बार फिर देश के कई राज्यों में मौसम में बदलाव आया है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार समेत कई राज्यों में एक बार फिर ठंड की वापसी हो गई है. देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को हल्ती बारिश हुई. इसके बाद न्यूनतम तापमान में कमी आई है. दिल्ली के आसमान में सोमवार रात से ही बादलों का डेरा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज (5 फरवरी) को भी कई राज्यों में बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक अगले दो से तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी.

दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश

मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ के कारण दो से तीन दिन बारिश का दौर जारी रहे सकता है. इस दौरान हवा भी चलेगी. इसके कारण तापमान में गिरावट आ सकती है. स्काईमेट वेदर का अनुमान है कि बुधवार (5 फरवरी) से न्यूनतम तापमान फिर से एक अंकों में आ सकता है. फिलहाल दिल्ली का तापमान दहाई अंकों में चल रह था. मैदानी इलाकों में 5 से 7 फरवरी के बीच बीच घना कोहरे का दौर फिर से देखने को मिल सकता है. वहीं, दिल्ली और एनसीआर में 10 और 11 फरवरी को फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिससे एक बार फिर ठंड में इजाफा होगा. 

जयपुर सहित कई इलाकों में बूंदाबांदी और बारिश

राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य की राजधानी जयपुर सहित कई इलाकों में मौसम फिर बदल गया है. सोमवार को कई इलाकों में बारिश हुई. आईएमडी के जयपुर केंद्र के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य के कई जिलों में मंगलवार को भी बादल छाए रहे, हल्की बारिश भी दर्ज की गई. आईएमडी के मुताबिक अजमेर में 3.4 मिलीमीटर, धौलपुर के बसेड़ी में 2.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी बुधवार को भी कई इलाकों में बारिश हो सकती है.

हिमाचल प्रदेश में बारिश के साथ बर्फबारी

पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण पहाड़ों में बर्फबारी हो रही है. हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में अटल सुरंग के पास और अन्य ऊंचे इलाकों में मंगलवार को हिमपात हुआ. मौसम विभाग ने बताया कि एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी अफगानिस्तान और उससे सटे ईरान पर छाया है, जिसके अगले दो दिनों के दौरान पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है. इसके कारण, कई स्थानों पर हल्के हिमपात की संभावना है. किन्नौर, लाहौल-स्पीति के साथ ही कांगड़ा, चंबा, शिमला, मंडी, सिरमौर और कुल्लू जिलों के ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात होने की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग ने कांगड़ा, शिमला, सोलन, कुल्लू और सिरमौर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बादल गरजने को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.

आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक गिलगित-बाल्टिस्तान, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है. अगले दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान और बढ़ सकता है, लेकिन उसके बाद इसमें गिरावट होगी.

Also Read: Aaj Ka Mausam: पश्चिमी विक्षोभ का असर, आंधी-तूफान और बारिश बिगाड़ेगा मौसम, जानें ताजा अपडेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें