Aaj Ka Mausam: हिमाचल प्रदेश में आंधी-तूफान की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया Alert, पश्चिमी विक्षोभ का असर
Aaj Ka Mausam: हिमाचल प्रदेश में मौसम बदल गया है. कई जिलों में बारिश के साथ बर्फबारी से ठंड में इजाफा हुआ है. बारिश और बर्फबारी को देखते हुए मौसम विभाग ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा और सोलन के कुछ हिस्सों में आंधी और बिजली गिरने के लिए अलर्ट जारी किया है.
Aaj Ka Mausam: पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है. राजस्थान, दिल्ली समेत कई और इलाकों में बारिश हो रही है, तो वहीं पहाड़ी राज्यों में बारिश के साथ बर्फबारी के कारण एक बार फिर सर्दी लौटने लगी है. बुधवार को हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हुआ. मौसम विभाग का अनुमान है कि कुछ जिलों में आंधी और बिजली गिर सकती है. आईएमडी ने मौसम में बदलाव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
शिमला से लेकर चंबा तक हिमपात
मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी दर्ज किया गया है. राज्य के शिमला, कुल्लू, किन्नौर, लाहौल, स्पीति तथा चंबा में बर्फबारी दर्ज किया गया है. शिमला के विख्यात पर्यटन स्थल नारकंडा और कुफरी में भी हिमपात हुआ. हिमपात के कारण एक बार फिर पर्यटकों के आने की उम्मीद बढ़ गई है.
कई इलाकों में जमकर हुई बर्फबारी
मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश के कई शहरों में जमकर बर्फबारी हुई है. कोठी में 33 सेमी, गोंदला में 11 सेमी, केलांग में 9 सेमी, कुकुमसेरी में 8.3 सेमी, भरमौर में 8 सेमी, मनाली में 7.4 सेमी, जोत में 6 सेमी, कल्पा में 5.1 सेमी और शिल्लारू में 5 सेमी हिमपात दर्ज किया गया. हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार को बारिश भी देखने को मिली. राज्य में सबसे अधिक बारिश सलोनी में 44.3 मिमी दर्ज की गई. इसके बाद कसोल में 30 मिमी, करसोग में 24.3 मिमी, भुंतर में 21.4 मिमी बारिश दर्ज की गई.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बारिश और बर्फबारी को देखते हुए मौसम विभाग ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा और सोलन के कुछ हिस्सों में आंधी और बिजली गिरने के लिए अलर्ट जारी किया है. विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने अनुमान जाहिर किया है कि गुरुवार और शुक्रवार को ऊना, बिलासपुर और मंडी के कुछ हिस्सों में घना कोहरा जम सकता है.
Also Read: Aaj Ka Mausam: बिजली-बारिश और तेज हवा, फिर करवट ले रहा मौसम, मौसम विभाग का अलर्ट