पश्चिमी विक्षोभ से बढ़ी ठंड, कोहरा, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

Aaj Ka Mausam: दिल्ली में सर्द हवाओं और कोल्ड वेव ने तापमान को और नीचे गिरा दिया है. घने कोहरे के कारण कई जगहों पर विजिबिलिटी बेहद कम हो गई, जिससे दैनिक गतिविधियों पर असर पड़ा.

By Aman Kumar Pandey | January 3, 2025 7:58 AM
an image

Aaj Ka Mausam: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से देश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. दिल्ली-एनसीआर में आज घने कोहरे ने सुबह की शुरुआत को प्रभावित किया, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई. मौसम विभाग ने पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. इस बदलाव का असर मैदानी इलाकों में भी महसूस किया जा सकता है और यह स्थिति 6 जनवरी तक जारी रह सकती है.

आईएमडी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 6 जनवरी तक भारी बर्फबारी हो सकती है. उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 4 से 6 जनवरी के बीच हल्की बारिश का अनुमान है. 5 और 6 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी के साथ आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना है.

इसे भी पढ़ें: शेख हसीना प्रत्यर्पण विवाद, क्या भारत ने बांग्लादेश के अनुरोध को गंभीरता से नहीं लिया?

दिल्ली में सर्द हवाओं और कोल्ड वेव ने तापमान को और नीचे गिरा दिया है. घने कोहरे के कारण कई जगहों पर विजिबिलिटी बेहद कम हो गई, जिससे दैनिक गतिविधियों पर असर पड़ा. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं.

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी कोल्ड वेव और घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इन इलाकों में 6 जनवरी तक घना कोहरा छाया रह सकता है. हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी ऐसी ही स्थिति रहेगी. पूर्वोत्तर भारत के असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 6 जनवरी तक घने कोहरे की संभावना है. शीतलहर और कोहरे का यह प्रभाव पूरे उत्तर और पूर्वी भारत में अगले कुछ दिनों तक बना रहेगा.

इसे भी पढ़ें: चंदन गुप्ता हत्याकांड, 8 साल की लड़ाई के बाद 28 दोषी करार

Exit mobile version