आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (13 अक्टूबर, गुरुवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-गुजरात में बीजेपी गौरव यात्रा निकाल रही है जिसमें अमित शाह शामिल होंगे..
-देश को चौथी वंदे भारत ट्रेन आज मिलेगी. हिमाचल में पीएम मोदी रवाना करेंगे.
-हाथरस रेप केस में सुनवाई आज होनी है. आरोपियों के बयान दर्ज होंगे.
-कर्नाटक हिजाब विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट बड़ा फैसला सुना सकता है.
-संघ प्रमुख मोहन भागवत 11 दिवसीय प्रवास पर प्रयागराज पहुंचे.
-उत्तर कोरिया ने एक बार फिर लंबी दूरी वाली क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे मंगलवार को पटना आये. इस दौरान राजकीय अतिथिशाला में बिहारझारखंड में कांग्रेस की स्थिति, देश के राजनीतिक हालात और उनके अध्यक्ष बनने के बाद की प्राथमिकताओं को लेकर राजनीतिक संपादक मिथिलेश से हुई बातचीत के कुछ अंश. विस्तृत खबर
उत्तराखंड के काशीपुर में एक बदमाश को पकड़ने गई यूपी पुलिस पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प में पांच लोगों के घायल होने की खबर है, जबकि, एक महिला की मौत हो गई है. महिला की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया. फिलहाल, मामले में दोनों राज्यों की पुलिस ने जांच की बात कही है. विस्तृत खबर
उत्तराखंड के काशीपुर में एक बदमाश को पकड़ने गई यूपी पुलिस पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प में पांच लोगों के घायल होने की खबर है, जबकि, एक महिला की मौत हो गई है. महिला की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया. फिलहाल, मामले में दोनों राज्यों की पुलिस ने जांच की बात कही है. विस्तृत खबर
महिला टी20 एशिया कप (Women’s T20 Asia Cup) में आज (13 अक्टूबर) भारतीय महिला टीम और थाईलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. मैच बांग्लादेश के सिलहट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला काफी एकतरफा रहा था जिसमें भारत ने थाईलैंड को 15.1 ओवर में सिर्फ 37 रन पर ढेर कर दिया था और केवल 6 ओवर में लक्ष्य हासिल कर आसान जीत दर्ज की. विस्तृत खबर
शराबबंदी कानून को प्रभावी बनाने के लिए बिहार पुलिस की कार्रवाई का दायरा बढ़ता जा रहा है. एक महीने के अंदर ही शराब की बरामदगी में 13.67 फीसदी बढ़ गयी है. गिरफ्तारी भी 10.46 फीसदी अधिक हुई है. सबसे अधिक शराब वैशाली में बरामद हुई है. गिरफ्तारी के मामले में पटना पहले नंबर पर है. विस्तृत खबर
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को गिरिडीह के झंडा मैदान से राज्य की महत्वाकांक्षी ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया. अपने संबोधन में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि योजना के नाम से ही सरकार की मंशा स्पष्ट है. सरकार चाहती है कि पहाड़, पर्वत, नदी, जंगल जैसे दुर्गम क्षेत्र में जहां अभी तक विकास की रोशनी नहीं पहुंची है, वहां विकास योजना पहुंचे. विस्तृत खबर
शिवपाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने नेताजी के जिंदा रहते सभी काम उनसे पूछ कर किए थे. और अब जब वह चले गए हैं तो जो भी जिम्मेदारी हमें मिलेगी उसे निभाएंगे. और अगर नहीं मिलेगी तो जो लोग हमसे जुड़े हैं या जिसे सम्मान नहीं मिला है उन लोगों को हम इकट्ठा करेंगे और सभी से राय लेकर कोई फैसला लेंगे. विस्तृत खबर
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के दायरे में लेदर, फैशन और टैक्सटाइल डिजाइन के स्नातक/स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम समेत 87 नये कोर्स लाये जा रहे हैं. अब इन सभी कोर्स की पढ़ाई के लिए भी लोन मिलेगा. स्कीम के नीतिगत फैसलों पर निर्णय लेने के लिए शिक्षा विभाग की उच्चस्तरीय समिति ने औपचारिक प्रस्ताव तैयार कर लिया है. विस्तृत खबर
देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अक्टूबर से 5G सेवाएं लॉन्च कर दी. भारत सरकार देश में 5G सर्विसेज रोलआउट करने के लिए स्मार्टफोन में जरूरी सॉफ्टवेयर अपडेट देने पर जोर दे रही है. सॉफ्टवेयर अपडेट के दवाब के बीच, ऐपल ने आईफोन के लिए जरूरी सॉफ्टवेयर अपडेट दिसंबर में रोलआउट करने का ऐलान किया है. विस्तृत खबर
करवाचौथ का दिन आज 13 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं स्पेशल लव राशिफल. मेष से मीन राशियों के जातक प्रेम, धन-संपत्ति, सेहत, करियर, प्रेम, उपाय, शुभ अंक, रोमांस और दांपत्य जीवन को लेकर भविष्यवाणी, पढ़ें आज का करवाचौथ स्पेशल लव राशिफल विस्तृत खबर